Tanhaji Box Office Collection: अजय देवगन ने 4 दिन में कमाए 75 करोड़ रुपये
'तानाजी' मूवी को भारत में 3880 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.
सोमवार के दिन इस फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
सोमवार के दिन इस फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर (Tanhaji : The Unsung Warrior)' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. तानाजी ने कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' को पीछे छोड़ दिया है. दोनों ही फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थीं.
अजय देवगन ने वीकेंड पर तो सिनेमाघरों में कब्जा जमाए रखा ही था, वर्किंग-डे सोमवार को भी उनके शो हाउसफुल रहे. सोमवार के दिन इस फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह यह फिल्म बीते चार दिनों में 75.68 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है.
अजय देवगन, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और काजेल (Kajol) समेत मल्टी स्टारर फिल्म Tanhaji ने ओपनिंग के दिन शुक्रवार को 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उससे अगले दिन शनिवार को यह आंकड़ा 20.57 करोड़ पर जा पहुंचा. संडे के दिन इस मूवी ने 26.26 करोड़ रुपये की कमाई की और फिर सोमवार को कमाई का ग्राफ 13.75 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. इस तरह अब यह मूवी 75.68 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
TRENDING NOW
यूपी में टैक्स फ्री हुई तानाजी
उत्तर प्रदेश सरकार ने Tanhaji फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को प्रदेश के सिनेमाघरों में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यूपी सरकार के इस फैसले का फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अजय देवगन ने ट्वीट कर सीएम योगी को धन्यवाद दिया है.
'तानाजी' मूवी को भारत में 3880 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. भारत समेत अन्य देशों में तानाजी फिल्म 4540 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है और प्रोड्यूस खुद अजय देवगन ने किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर सेनापति तानाजी मालुसरे पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक, साल 1670 में तानाजी मालुसरे ने सिंहगढ़ की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने मुगलों से युद्ध करते हुए सिंहगढ़ के किले को हासिल कर लिया था.
01:56 PM IST