योगी सरकार का बड़ा फैसला, दुनिया भर में फैलेगी कन्नौज के इत्र की खुशबू
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कन्नौज में परफ्यूम पार्क एवं म्यूजियम विकसित किए जाने हेतु बनाई गई कार्ययोजना पर नियमानुसार कार्यान्वयन युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिये हैं.
कन्नौज इत्र की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के उपाए किए जा रहे हैं.
कन्नौज इत्र की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के उपाए किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कन्नौज में परफ्यूम पार्क एवं म्यूजियम विकसित किए जाने हेतु बनाई गई कार्ययोजना पर नियमानुसार कार्यान्वयन युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिये हैं. पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिया कि वे इत्र के निर्माण एवं विपणन से जुड़े उद्यमियों से वार्ता कर उनको आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें .
मुख्य सचिव ने कल यहां इत्र से जुड़े उद्यमियों, निर्माताओं एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के कार्यान्वयन हेतु अर्जित भूमि पर म्यूजियम, औद्योगिक पार्क, दुकान एवं होटल सम्बन्धी अन्य सुविधाएं विकसित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.
पाण्डेय ने कहा कि इत्र ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना के अन्तर्गत चिन्हित उत्पाद है. इसलिए इत्र से जुड़े उद्यमियों को योजना के अन्तर्गत नियमानुसार सुविधाएं यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने निर्देश दिये कि इत्र के उत्पादकों की बिक्री हेतु अमेजन सहित अन्य बड़ी कम्पनियों के साथ संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था की जाए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कन्नौज उत्तर भारत में इत्र का प्रमुख उत्पादक है और यहां के इत्र की भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी मांग रहती है. हालांकि कन्नौज का इत्र उद्योग पिछले कुछ वर्षों से चुनौतियों का सामना कर रहा है और अब कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार ने नए उपायों से उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी.
06:44 PM IST