भारत सरकार की इस कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा, पिछले साल इसी तिमाही था घाटा
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 553.69 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ (Profit After Tax) दर्ज किया है.
भारत सरकार की इस कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा (फाइल फोटो)
भारत सरकार की इस कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा (फाइल फोटो)
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 553.69 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ (Profit After Tax) दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 539.06 करोड़ रुपये का कर-पश्चात घाटा हुआ था. वहीं वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुक़ाबले दूसरी तिमाही में कंपनी के लाभ में 2.5% की बढ़ोत्तरी हुई है. वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में में कंपनी का कुल कारोबार पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 23% और मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले 5% बढ़कर 16,541 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने रेलवे के साथ ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में भी बड़े पैमाने पर स्टील की आपूर्ति की है.
कंपनी के इबटा में 156% की बढ़त
वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 966.56 करोड़ रुपये के मुक़ाबले 156% बढ़कर 2473.54 करोड़ रुपये हो गया. ये नतीजे कंपनी के लाभ में बढोत्तरी के साथ ही संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की ओर भी इशारा कर रहे हैं. सेल की ओर से पिछले कुछ समय में अपने प्लांटों के आधुनिकीकरण के साथ ही उनका विस्तार भी किया है. से
सेल ने उत्पादन बढ़ाया
वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 35.37 लाख टन विक्रेय इस्पात उत्पादन किया. वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में विक्रेय इस्पात उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 4.2% की वृद्धि के साथ 71.51 लाख टन रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में 7% वृद्धि दर्ज करते हुए कांटिन्यूअस कॉस्टिंग रूट से अब तक का सर्वाधिक 65.75 लाख टन उत्पादन दर्ज किया है.
TRENDING NOW
रेलवे को बड़े पैमाने पर की गई सप्ताई
इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने, निर्धारित क्षमता को उत्पादन में बदलने और रेलवे की रेल, व्हील एवं एक्सेल की ज़रूरत को पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित करना हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सेल नए उत्पादों और विक्रय बल के साथ बाज़ार और ग्राहकों के साथ जिस तरह तालमेल बैठा रहा है, वह निश्चित रूप से बाज़ार की ज़रूरतों को और अधिक पूरा करने में सहायक होगा.
12:41 PM IST