सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम हाउसिंग प्रोजेक्ट में 310 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, जानिये कितने फ्लैट बनाने का है लक्ष्य
Signature Global will invest Rs 310 crore: कंपनी के मुताबिक, उसने पिछले 7-8 साल में खास तौर से गुरुग्राम, सोहना और करनाल (हरियाणा) में 30 आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं. इनमें से सात परियोजनाओं के तहत घरों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है.
इस प्रोजेक्ट को हरित इमारत नियमों के तहत विकसित किया जाएगा. (फाइल फोटो: डीएनए)
इस प्रोजेक्ट को हरित इमारत नियमों के तहत विकसित किया जाएगा. (फाइल फोटो: डीएनए)
Signature Global will invest Rs 310 crore: जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल हरियाणा के गुरुग्राम में सस्ते घरों के विकास में 310 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने बुधवार को नए प्रोजेक्ट सिग्नेचर ग्लोबल इम्पीरियल की घोषणा की. यह करीब नौ एकड़ प्लॉट पर तैयार होगी और इसमें कुल 1,141 फ्लैट बनेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले फ्लैटों को 17.56 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये में बेचा जाएगा. उल्लेखनीय है कि सकार व्यापक स्तर पर सस्ते मकानों को बढ़ावा दे रही है. इस श्रेणी के मकानों पर सिर्फ एक फीसदी माल एवं सेवा कर (GST) लगता है.
कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने दी जानकारी
सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि ‘‘मौजूदा महामारी की स्थिति के बावजूद हमारी सभी किफायती आवास परियोजना की सफलता विश्वसनीय ब्रांडों से गुणवत्तापूर्ण घरों की मजबूत मांग को बताती है. यह बताता है कि कंपनी का परियोजना को पूरा करने का पिछला रिकॉर्ड अच्छा है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 310 करोड़ रुपये है. इसे हरित इमारत नियमों के तहत विकसित किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट अगले चार साल में पूरी होगी.
कंपनी के मुताबिक, उसने पिछले 7-8 साल में खास तौर से गुरुग्राम, सोहना और करनाल (हरियाणा) में 30 आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं. इनमें से सात परियोजनाओं के तहत घरों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है.
07:26 PM IST