Bonus Share: सोलर पंप बनाने वाली कंपनी के 1 शेयर के बदले फ्री मिलेंगे 5 शेयर, स्टॉक पर रखें नजर; 1 साल में 380% भागा
Shakti Pumps Bonus Share: शक्ति पम्स में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई लेकिन बाजार की बिकवाली में शेयर में 5 फीसदी को लोवर सर्किट लग गया.
Shakti Pumps bonus share
Shakti Pumps bonus share
Shakti Pumps Bonus Share: सोलर पंप (Solar Pump) बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने शेयरधयरकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी बोर्ड ने सोमवार (7 अक्टूबर) को 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. शक्ति पम्स में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई लेकिन बाजार की बिकवाली में शेयर में 5 फीसदी को लोवर सर्किट लग गया.
Bonus Share: 1 के बदले 5 शेयर
शक्ति पंप्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि बोर्ड ने कंपनी के अथराइज्डर शेयर कैपिटल को 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 190 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही बोर्ड ने 10 रुपये के मौजूदा 1 फुली पेडअप इक्विटी शेयर के बदले 10 रुपये के 5 नए फुली पेडअप इक्विटी शेयर के अनुपात में बोनस (Shakti Pumps Bonus Share) जारी करने की सिफारिश को मंजूरी दी है. 30 नवंबर 2024 या उससे पहले बोनस शेयर शेयरधारकों के अकाउंट में जारी हो सकते हैं.
बता दें, बोनस इश्यू वह प्रोसेस है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के अतिरिक्त शेयर जारी करती है. शेयर आमतौर पर किसी शेयरहोल्डर के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के अनुपात में दिए जाते हैं. अप्रैल-जून तिमाही में शक्ति पंप्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9166% बढ़कर 92.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 1 करोड़ रुपये था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय113.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
क्या है कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
Shakti Pumps Share: सालभर में 370% रिटर्न
Shakti Pumps स्टॉक ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में स्टॉक 2 फीसदी गिरा है. पिछले 6 महीने में शेयर 200 फीसदी और इस साल अब तक 320 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 370 फीसदी और 2 साल में 740 फीसदी से ज्यादा रहा. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,624 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,089 रुपये और 52 वीक लो 881 रुपये है. सोमवार को स्टॉक में बिकवाली का दबाव रहा. शेयर में 5 फीसदी का लोवर सर्किट लगा. स्टॉक 4305 पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:40 PM IST