टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ टीवी नरेंद्रन को भरोसा, आने वाले दिनों में हो सकता है बाजार में सुधार
CII President TV Narendran latest News: टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने भरोसा जताया है कि आने वाले हफ्तों में बाजार की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है.
आने वाले दिनों में बेहतर रिकवरी की उम्मीद. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
आने वाले दिनों में बेहतर रिकवरी की उम्मीद. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
CII President TV Narendran latest News: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. पिछले दो सप्ताह में देश में खाद्य तेलों के दाम 15 से 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं. टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने भरोसा जताया है कि आने वाले हफ्तों में बाजार की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है.
जी बिजनेस के रिपोर्टर सौरभ पांडे से एक खास बातचीत के दौरान टीवी नरेंद्रन ने कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील में खुद को संरचनात्मक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने की ओर हमारा प्रयास जारी है. सौरभ पांडे ने टीवी नरेंद्रन से सवाल करते हुए कहा कि हम आपसे समझना चाहेंगे कि आने वाले दिनों में आप बाजार की स्थिति को किस तरह से देख रहे हैं?
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
आने वाले दिनों में बेहतर रिकवरी की उम्मीद
इस पर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि अभी हम लोगों का सबसे बड़ा रिस्क यह है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का क्या असर पड़ेगा. हम लोग देख रहे हैं कि उसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या होगा. उन्होंने आगे कहा कि बजट के बाद हम पॉजिटिव हैं, हमें उम्मीद है कि रिकवरी तो आने वाले दिनों में निश्चित रूप से होगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हमे बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगा. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बाजार के मौजूदा हालात पर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कोयले की बढ़ती कीमत का असर स्टील पर दिखाई पड़ रहा है. कुछ हफ्तों में कीमतों में फर्क देखने को मिल सकता है.
रूस-युक्रेन के बीच जारी युद्ध का कोकिंग कोल पर क्या असर हो रहा है?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 12, 2022
देखिए CII प्रेसिडेंट टी.वी नरेंद्रन से सौरभ पांडे की खास बातचीत #RussiaUkraineWar | #CokingCoal | @FollowCII | @PandeySaurabh95
देखिए #ZeeBusiness LIVE🔗https://t.co/3ILYCxbcDT pic.twitter.com/gaVFYTUTmg
जानिए टीवी नरेंद्रन ने क्या कहा
कोक कोल की मौजूदा स्थिति पर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि इसका प्राइस 650 डॉलर तक पहुंच गया है. जो कि काफी अधिक है और इसका असर बाकी के चीजों पर भी देखने को मिलना तय है. टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वर्तमान में हम अपनी प्रोडक्शन का 10 से 15 प्रतिशत दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप, अमेरिका में निर्यात कर रहे हैं. बता दें कि नरेंद्रन ने साल 2016-17 के दौरान CII (पूर्वी क्षेत्र) के अध्यक्ष के तौर पर कार्य किया था. वे वर्ष 2020-21 के लिए CII के अध्यक्ष - नामित भी थे. वे CII झारखंड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
07:57 PM IST