Reliance रीटेल ने जेनेसिस कलर्स की 16.31 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
रिलायंस रीटेल ने रेडीमेड कपड़ों की थोक एवं खुदरा विक्रेता कंपनी जेनेसिस कलर्स लिमिटेड की 16.31 प्रतिशत हिस्सेदारी 34.80 करोड़ रुपये में खरीद ली है.
इस अधिग्रहण से रिलायंस ब्रांड और रिलायंस रीटेल की जेनेसिस कलर्स में संयुक्त हिस्सेदारी 65.77 प्रतिशत हो गयी.
इस अधिग्रहण से रिलायंस ब्रांड और रिलायंस रीटेल की जेनेसिस कलर्स में संयुक्त हिस्सेदारी 65.77 प्रतिशत हो गयी.
रिलायंस रीटेल ने रेडीमेड कपड़ों की थोक एवं खुदरा विक्रेता कंपनी जेनेसिस कलर्स लिमिटेड की 16.31 प्रतिशत हिस्सेदारी 34.80 करोड़ रुपये में खरीद ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसकी जानकारी दी. रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी इकाई है. जेनेसिस कलर्स में रिलायंस ब्रांड की पहले ही 49.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘सहयोगी इकाई रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जेनेसिस कलर्स लिमिटेड की 16.31 प्रतिशत हिस्सेदारी 34.80 करोड़ रुपये में खरीद ली है.’’
इस अधिग्रहण से रिलायंस ब्रांड और रिलायंस रीटेल की जेनेसिस कलर्स में संयुक्त हिस्सेदारी 65.77 प्रतिशत हो गयी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलायंस रीटेल ने इसके अलावा पांच अन्य कंपनियों में भी कुल 57.03 करोड़ रुपये की हिस्सेदारियां खरीदी है. इसने जीएलएफ लाइफस्टाइल ब्रांड्स और जेनेसिस ला मोड की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारियां क्रमश: 38.45 करोड़ रुपये और 10.57 करोड़ रुपये में, जेनेसिस लग्जरी फैशन प्राइवेट लिमिटेड की 2.07 प्रतिशत हिस्सेदारी 3.37 करोड़ रुपये में तथा जीएमएल इंडिया फैशन और जीएलबी बॉडी केयर की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारियां क्रमश: 4.48 करोड़ रुपये और 16 लाख रुपये में खरीदी है.
12:08 AM IST