रिलायंस और Disney के बीच हुआ ज्वाइंट वेंचर, जानिए इस डील की पूरी बात
रिलायंस और डिज्नी में स्ट्रैटिजीक करार का ऐलान हुआ है. दोनों ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने को लेकर यह करार हुआ है.
रिलायंस और डिज्नी में स्ट्रैटिजीक करार का ऐलान हुआ है. दोनों ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने को लेकर यह करार हुआ है. ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस 11500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस ज्वाइंटर वेंचर में डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि Viacom 18 की हिस्सेदारी 46.82 फीसदी होगी. रिलायंस की हिस्सेदारी 16.34 फीसदी होगी. इस करार के तहत डिज्नी इस वेंचर को कंटेंट लाइसेंस देगी.
8.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर JV
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Viacom18 के साथ मिलकर Walt Disney के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया है. इस पूरी डील की ट्रांजैक्शन वैल्यु 8.5 अरब डॉलर से ज्यादा है. वेंचर के गठन के बाद नई एंटिटी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंट्रोलिंग रिलायंस के पास होगी. RIL के पास 16.34%, Viacom18 के पास 46.82% और वॉल्ट डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी.
FY25 की पहली तिमाही तक ट्रांजैक्शन पूरा होने की उम्मीद
माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 या FY25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के बीच इस ट्रांजैक्शन को पूरा कर लिया जाएगा.
नीता अंबानी होंगी JV की चेयर पर्सन
TRENDING NOW
शेयर बाजार को भेजी सूचना में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि नीता अंबानी इस ज्वाइंट वेंचर की चेयर पर्सन होंगी. उदय शंकर इस वेंचर के वाइस चेयर पर्सन होंगे जो स्ट्रैटिजिक गाइडें देंगे.
07:40 PM IST