बॉन्ड के जरिए 75000 करोड़ रुपए जुटाएगी REC, पहले लेगी शेयर होल्डर्स की मंजूरी
REC Latest Update: कंपनी 75000 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी शेयर होल्डर्स की पहले मंजूरी लेगी. कंपनी अपनी अगली एजीएम में शेयरधारकों से इस बात को लेकर मंजूरी ले सकती है.
REC Latest Update: सार्वजनिक क्षेत्र की पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्च फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC ltd) बॉन्ड जारी कर पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने 75000 करोड़ रुपए जुटाने का ऐलान किया है और इसके लिए पहले शेयरहोल्डर्स (Shareholders Permission to Raise Fund) से मंजूरी मांगी है. बता दें कि कंपनी अगले सप्ताह बॉन्ड जारी कर 75,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. कंपनी ने अपनी एजीएम यानी कि एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस बात की जानकारी दी है.
16 सितंबर को शेयरधारकों की AGM
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के लिए जारी नोटिस के अनुसार इस प्रस्ताव के पारित होने की तारीख से एक साल के भीतर निजी नियोजन के आधार पर ऋणपत्रों के जरिए एक या अधिक चरणों में धन जुटाने का प्रस्ताव है. बतादें कि शेयरधारकों की एजीएम 16 सितंबर 2022 को होगी.
कर्ज चुकाने के लिए लेगी फैसला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी 4,50,000 करोड़ रुपये तक का ऋण हासिल करने के लिए कंपनी की अचल और/या चल संपत्तियों को गिरवी रखने के लिए बोर्ड को अधिकृत करने के संबंध में शेयरधारकों की मंजूरी भी मांगेगी.
आज के सेशन में कैसा रहा प्रदर्शन
आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में इस शेयर का प्रदर्शन हल्की निगेटिव रहा है. कंपनी के शेयर में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 5 सितंबर के दिन 106.25 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर के 52 वीक हाई लेवल की बात करें तो ये शेयर 126.53 का लेवल छू चुका है और इसके अलावा 82.28 रुपए का अपना 52 वीक लो लेवल बना चुका है.
कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं
इस कंपनी के शेयर का पिछले 12 महीने में ईपीएस यानी कि अर्निंग पर शेयर 51.88 है. जबकि कंपनी का पीई रेश्यो 2.06 फीसदी है और रिटर्न ऑन इक्विटी 20.10 फीसदी है. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए है.
05:23 PM IST