त्योहारों पर अपनों को दें किताबों का उपहार, राजकमल प्रकाशन दे रहा है बंपर डिस्काउंट
राजकमल प्रकाशन अपनी पुस्तकों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है और यह ऑफर 20 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगा.
किताबों को सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. किताबों में जीवन की हर उलझन का समाधान छिपा होता है, जरूरत होती है उन्हें सेल्स से निकालकर उनसे बात करने की. फेस्टिव सीजन चल रहा है. बाजार में उपहारों की बरसात हो रही है. तमाम कंपनियां अपने-अपने उत्पादों पर बंपर ऑफर्स दे रही हैं. ऐसे में हिंदी साहित्य जगत के दिग्गज प्रकाशन राजकमल प्रकाशन समूह ने भी त्योहारों के इस मौके पर पुस्तक प्रेमियों के लिए किताबों पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है. राजकमल ने अपने समूह से प्रकाशित पुस्तकों पर 30 प्रतिशत तक की छूट देने का ऑफर दिया है और यह ऑफर 20 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगा. यह ऑफर किताबों की ऑनलाइन बिक्री पर ही दिया जा रहा है.
स्पेशल ऑफर से जुड़ रहे हैं लोग
राजकमल प्रकाशन ग्रुप के मार्केटिंग डायरेक्टर अलिंद माहेश्वरी ने बताया, 'ज्यादा से ज्यादा लोगों की किताबों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए हमने फेस्टिव सीजन में किताबों पर स्पेशल डिस्काउंट देना शुरू किया है. ताकि पुस्तक प्रेमियों के बीच किताबें पढ़ने के साथ-साथ किताबें गिफ्ट करने का भी चलन बढ़े.'
अलिंद माहेश्वरी ने बताया कि हमारे त्योहारों में किताबों की विशेष भूमिका होती है. इसलिए फेस्टिव सीजन पर स्पेशल डिस्काउंट राजकमल के सभी प्रकाशनों की सभी पुस्तकों पर दिया जा रहा है. केवल टेक्स्ट बुक को छोड़कर. उन्होंने बताया कि लोगों को पुस्तकों पर स्पेशल डिस्काउंट का कांस्पेट बहुत पसंद आ रहा है. पुस्तक प्रेमियों को उनकी पसंदीदा किताबें घर बैठे ही मिल रही हैं और वही भी बड़े डिस्काउंट पर.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उन्होंने बताया कि यह डिस्काउंट किताबों की ऑनलाइन खरीद पर ही दिया जा रहा है. अमेजन पर भी ईबुक और फिजिकल बुक सेल में भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
किन पुस्तकों पर कितनी छूट
राजकमल प्रकाशन की किताबों की बात करें तो वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैय्यर की एक जिंदगी काफी नहीं की कीमत 795 रुपये है, जिसे छूट के बाद 557 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह वरिष्ठ लेखिका इस्मत चुगताई की कागजी हैं पैरहन, विश्वनाथ त्रिपाठी की व्योमकेश दरवेश, प्रभा खेतान की अन्या से अनन्या, लक्ष्मण गायकवाड़ की उचक्का, शेख मुजीबुर रहमान की दास्तां और भी हैं, सूर्यकांत त्रिपाठी निराले का निराला संचय, त्रिलोकनाथ पांडेय की प्रेम लहरी, पीयूष मिश्रा की तुम मेरी जान हो रजिया बी, भीष्म साहनी की भटकती राख समेत ऐसी तमाम किताबें हैं जिन्हें आप खुद पढ़ने के साथ-साथ अपने साथियों को भी पढ़ने की सलाह देंगे. इन किताबों की खरीद पर राजकमल शानदार ऑफर दे रहा है.
राजकमल ग्रुप के कई लोकप्रिय प्रकाशन हैं, जिनमें एक खुद राजकमल प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन और लोकभारती प्रकाशन शामिल हैं.
नए प्रकाशन
राजकमल समूह ने अभी हाल ही में कुछ प्रसिद्ध लेखकों की रचनाएं प्रकाशित की हैं. इनमें यशपाल सिंहावलोकन, रघुवंश की हम भीड़ हैं. शरद जोशी की घाव करें गंभीर, भीष्म साहनी की भाग्य रेखा, मृणाल पांडे की परिधि पर स्त्री, पुरुषोत्तम अग्रवाल की नाकोहस जैसी रचनाएं शामिल हैं. इन पुस्तकों को भी 30 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.
राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट www.rajkamalprakashan.com पर जाकर अपनी पसंद की किताबें चुनकर ऑनलाइन ऑडर दिया जा सकता है.
04:02 PM IST