वीकेंड में मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर इस Railway Stock पर रखें नजर; 1 साल में 350% रिटर्न
Railway Stocks: वैगन्स बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Titagarh Wagons को वीकेंड में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से बड़ा ऑर्डर मिला है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक पर नजर रखें.
Railway Stocks: रेलवे सेक्टर में काम करने वाली कंपी टीटागढ़ रेल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस कंपनी के 250 स्पेशलाइज्ड वैगन बनाने का ऑर्डर डिफेंस से मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यु 170 करोड़ रुपए है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. इस हफ्ते यह शेयर 956 रुपए (Titagarh Wagons Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है.
Titagarh Wagons का ऑर्डर बुक दमदार
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टीटागढ़ रेल को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 170 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. स्पेशल वैगन्स की सप्लाई 12 महीने बाद शुरू होगी और 36 महीनों में पूरी कर दी जाएगी. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसका ऑर्डर बुक दमदार है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 27466 करोड़ रुपए का है. FY23 का रेवेन्यू 2780 करोड़ रुपए का था. ऐसे में अगले कई सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी है. हर साल 8400 वैगन्स बनाने की इसकी क्षमता है.
वैगन बनाने में देश की लीडिंग कंपनी है
बता दें कि Titagarh Rail Systems की स्थापना 1997 में हुई थी. पहले इसे टीटागढ़ वैगन्स के नाम से जाना जाता था. यह देश की लीडिंग वैगन मैन्युफैक्चरर है. पिछले 5 सालों में वैगन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर जितने ऑर्डर मिले हैं उसमें 25-30% ऑर्डर इस कंपनी को ही मिला है. यह पैसेंजर और मालवाहक, दोनों तरह के वैगन्स बनाती है. इटली में एसोसिएट कंपनी Firema के साथ मैन्युफैक्चरिंग करती है.
Titagarh Wagons Share Price History
TRENDING NOW
एक महीने बाद Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, टोटल ऑर्डर बुक ₹8,828 करोड़ के पार, सालभर में 98% चढ़ा शेयर
मल्टीबैगर Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में 78% दे चुका है रिटर्न
इस हफ्ते यह शेयर 976 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1249 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 20 जनवरी को स्टॉक ने यह स्तर छुआ था. क्लोजिंग आधार पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.4 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 11.15 फीसदी, इस साल अभ तक 8 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 14 फीसदी, छह महीने में 42 फीसदी और एक साल में करीब 350 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:38 AM IST