बाजार बंद होने से ठीक पहले मिला बड़ा ऑर्डर, Railway Stock ने 1 साल में दिया 270% का बंपर रिटर्न
Railway Stocks: मालगाड़ी के लिए वैगन बनाने वाली प्राइवेट रेलवे कंपनी Jupiter Wagons को 4000 वैगन बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर में अपर सर्किट लग गया. एक साल में इसने 270% रिटर्न दिया है.
Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. बाजार बंद होने से ठीक पहले 3 बजे के करीब जुपिटर वैगन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 1617 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के सामने आते ही शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट 330.6 रुपए पर लग गया. आखिरकार यह 4.33 फीसदी की तेजी के साथ 328.5 रुपए (Jupiter Wagons Share Price) पर बंद हुआ.
Jupiter Wagon को मिला बड़ा ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जुपिटर वैगन को 4000 BOXNS Wagons बनाने के लिए 1617 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मिला है. फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि कंपनी को इस ऑर्डर को कब तक पूरा करना है.
30 सितंबर के आधार पर ऑर्डर बुक 5952 करोड़ रुपए का
Q2 रिजल्ट के साथ में कंपनी ने बताया था कि 30 सितंबर 2023 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 5952.65 करोड़ रुपए का है. FY23 में ओवरऑल कंपनी का रेवेन्यू 2068 करोड़ रुपए का था. उसके आधार पर यह ऑर्डर बुक काफी हेल्दी है. Q2 में कंपनी के रेवन्यू में 111% का सालाना ग्रोथ और प्रॉफिट में 229% का ग्रोथ दर्ज किया गया था.
क्या करती है यह कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुपिटर वैगन एक इंटीग्रेटेड रेलवे इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से मालगाड़ी का वैगन बनाती है. इसके अलावा कंपनी ब्रेकिंग सिस्टम्स, मरीन कंटेनर में भी काम करती है. 2006 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी. इसकी सालाना क्षमता 8000 वैगन बनाने की है.
Jupiter Wagon Share Price History
गुरुवार को यह शेयर 328 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 411 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 6 सितंबर को इस Railway Stock ने रिकॉर्ड हाई बनाया था. क्लोजिंग भाव के आधार पर इस शेयर ने एक महीने में 7.25 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक करीब 260 फीसदी और एक साल में करीब 270 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:33 PM IST