प्रदूषण पैदा कर रहा स्वच्छ हवा उपकरणों का बाजार, बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी
स्वच्छ हवा देने वाले एयरप्यूरिफायर से लेकर बाहर सड़कों पर निकलते समय लगाए जाने वाले मास्क और विभिन्न प्रकार के उपकरणों का यह कारोबार है.
बड़े ब्रांडों के एयरप्यूरिफायर करीब सात हजार रुपये से शुरू हो जाते हैं.
बड़े ब्रांडों के एयरप्यूरिफायर करीब सात हजार रुपये से शुरू हो जाते हैं.
राजधानी समेत पूरे देश में साल-दर-साल प्रदूषण के बढ़ते स्तर के साथ ही प्रदूषण रोकने से संबंधित उपकरणों का कारोबार भी बढ़ने लगा है. कुछ साल पहले तक यह विचार कहीं सुनने में भी नहीं आता था लेकिन आज यह हर सांस के साथ बढ़ते कारोबार में तब्दील हो रहा है. स्वच्छ हवा देने वाले एयरप्यूरिफायर से लेकर बाहर सड़कों पर निकलते समय लगाए जाने वाले मास्क और विभिन्न प्रकार के उपकरणों का यह कारोबार है.
ड़ेढ लाख रुपये तक के एयर प्यूरिफायर
विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की चेतावनियों, अदालत की झिड़कियों और विशेषज्ञों के सुझावों के बाद भी वायु की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. इस कारण जो भी लोग आर्थिक तौर पर सक्षम हैं, घरों-दफ्तरों-वाहनों में साफ हवा सुनिश्चित करने के लिये उपकरण एवं प्रौद्योगिकियां खरीद रहे हैं. किसी भी ऑनलाइन रिटेलर पर सरसरी निगाह मारने भर से 300 रुपये में उपलब्ध चारकोल एक्टिवेटेड थैलों से लेकर डेढ़ लाख रुपये में मिल रहे स्मार्ट एयर प्यूरिफायर तक मिल रहे हैं.
5,500 रुपये तक के मिल रहे मास्क
इनके अलावा मध्यम श्रेणी में एन95 मास्क बाजार में उपलब्ध हैं जो धुंध से बचाव में उपयोगी है. एन100 मास्क इससे भी अधिक प्रभावी है और बेहद छोटे कणों को भी छानने में सक्षम है. इनकी कीमतें 90 रुपये से 5,500 रुपये के दायरे में हैं. एयरप्यूरिफायर के मामले में पैनासोनिक, फिलिप्स, हनीवेल और केंट समेंत अन्य बड़े ब्रांडों के उत्पाद करीब सात हजार रुपये से शुरू हो जाते हैं. इनकी भी बिक्री में काफी तेजी देखी गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्वच्छ बनाने वाले उपकरणों से लैस कार
पैनासोनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख (पर्सनल केयर, उपकरण एवं एयर प्यूरिफायर) रजनीश शर्मा ने बताया कि एयरप्यूरिफायर की बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ी है, उन्होंने नवंबर महीने में 40 प्रतिशत वृद्धि का भी अनुमान जाहिर किया. स्वास्थ्य एवं सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी एमवे इंडिया भी एयरप्यूरिफायर के कारोबार में उतर चुकी है. इन सब से इतर ‘इको रेंट अ कार’ कंपनी दैनिक आवाजाही के लिए ऐसा वाहन देने का वादा कर रही है जो वायु को स्वच्छ बनाने वाले उपकरणों से लैस है.
(इनपुट एजेंसी से)
04:29 PM IST