MMTC, STC और PEC पर पीयूष गोयल का बयान, कहा- तीनों यूनिट के कामकाज की स्टडी के बाद लेंगे फैसला
Piyush Goyal on MMTC, STC & PEC: स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) का गठन 1956 में पूर्वी यूरोपीय देशों के साथ कारोबार करने के लिए किया गया था. वहीं प्रोजेक्ट ऐंड इक्विपमेंट कॉरपोरेशन (PEC) का गठन 1971 में एसटीसी की अनुषंगी के रूप में हुआ था. यह 1997 में स्वतंत्र इकाई बनी.
इन तीनों कंपनियों के बारे में पीयूष गोयल ने कहा कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. (फोटो: पीटीआई)
इन तीनों कंपनियों के बारे में पीयूष गोयल ने कहा कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. (फोटो: पीटीआई)
Piyush Goyal on MMTC, STC & PEC: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय अपने तीन उपक्रमों एमएमटीसी, एसटीसी और पीईसी के कामकाज का अध्ययन कर रहा है और राष्ट्रहित की रक्षा के लिए उचित कदम उठाया जाएगा. गोयल से पूछा गया था कि, क्या वाणिज्य मंत्रालय की इन इकाइयों को बंद करने की योजना है. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जो भी राष्ट्रहित में होगा वह करेंगे’’
तीनों कंपनियों के कामकाज का अध्ययन
दुबई में वाणिज्य मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि, ‘‘हम इन तीन कंपनियों के कामकाज का अध्ययन कर रहे हैं और राष्ट्रहित की रक्षा और देश की जरूरतों की सुरक्षा के लिए हम उचित कदम उठाएंगे. करदाताओं द्वारा जिन संसाधनों का भुगतान किया जाता है उन्हें हमें बरबाद नहीं करना चाहिए.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) का गठन 1956 में पूर्वी यूरोपीय देशों के साथ कारोबार करने के लिए किया गया था. वहीं प्रोजेक्ट ऐंड इक्विपमेंट कॉरपोरेशन (PEC) का गठन 1971 में एसटीसी की अनुषंगी के रूप में हुआ था. यह 1997 में स्वतंत्र इकाई बनी.
मेटल्स ऐंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (MMTC) की स्थापना 1963 में खनिज और अयस्कों के निर्यात तथा अलौह धातुओं के आयात के लिए की गई थी. ये तीनों कंपनियां वाणिज्य मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन आती हैं.
02:21 PM IST