Piramal Realty का मेगा बिजनेस प्लान- 3500 करोड़ रुपए करेगी निवेश, अगले 2 साल में तैयार होंगे 5000 फ्लैट्स
Piramal Realty News: कंपनी अगले 2 साल में 5000 फ्लैट्स तैयार करने की योजना बना रही है, इसके लिए 3500 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है. यहां जानिए कि कंपनी का इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है.
Piramal Realty News: पीरामल रियल्टी ने अपने नए और मेगा बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी दी है. पीरामल रियल्टी (Piramal Realty) अगले 2 साल में 3500 करोड़ रुपए निवेश करने वाली है. कंपनी इस राशि को 4 शुरू किए जा चुके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में लगाएगी. इन प्रोजेक्ट्स से कस्टमर को 6 मिलियन स्क्वैयर फीट एरिया देने का लक्ष्य है. पीरामल रियल्टी के सीईओ गौरव साहनी (CEO Gaurav Sawhney) ने कंपनी के बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी दी. बता दें कि ये कंपनी साल 2002 से काम कर रही है और पीरामल ग्रुप (Piramal Group) की रियल एस्टेट कंपनी है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में अंडर डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स में 15 मिलियन स्क्वैयर फीट के रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के साथ ये लीडिंग डेवलेपर है.
इन एरिया में जारी हैं कंपनी के प्रोजेक्ट्स
पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कंपनी के सीईओ गौरव साहनी ने बताया कि मुलुंड, ठाणे, महालक्ष्मी और बायकला में 13 मिलियन स्क्वैयर फीट तैयार कर रही है. इन 4 प्रोजेक्ट्स के तहत कंपनी 12000 अपार्ट्मेंट्स तैयार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे बताया कि इन 4 प्रोजेक्ट्स में कंपनी ने अभी तक 8-8.5 मिलिनय स्क्वैयर फीट का एरिया तैयार कर लिया है और बाकी बचा 4-5 मिलियन स्क्वैयर फीट एरिया अगले 2 साल में पूरा हो जाएगा.
3500 करोड़ रुपए का होगा निवेश
साहनी ने आगे बताया कि ये कंपनी डिलिवरी पर ज्यादा फोकस कररही है और कंपनी ने अपने ग्राहकों को 1000 अपार्ट्मेंट्स देने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने आगे बताया कि अगले 2 साल में हम 60 लाख यानी कि 6 मिलियन स्क्वैयर फीट का काम पूरा कर देंगे और कंस्ट्रक्शन के काम को पूरा करने के लिए 3500 करोड़ रुपए और जोड़ने वाले हैं
ये भी पढ़ें: LIC की पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन का भी बेनेफिट, यहां जानें नियम और कैसे करें अप्लाई
इस 6 मिलियन स्क्वैयर फीट एरिया में 4500-5000 अपार्टमेंट्स तैयार किए जाएंगे. साहनी ने आगे बताया कि अब लोग ब्रांड में निवेश करना शुरू कर रहे हैं. साहनी का मानना है कि होम लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ने के बाद भी हाउसिंग डिमांड बढ़ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब लोग प्रॉपर्ट खरीदने से पहले सिर्फ मोर्गेज रेट की परवाह नहीं करते हैं.
04:12 PM IST