सोमवार को दिल्ली में नहीं मिलेगा पेट्रोल, डीजल और CNG, इस कारण पेट्रोल पंप रहेंगे बंद
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. 22 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
सोमवार को दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे
सोमवार को दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. 22 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दिल्ली में कुल मिलाकर 400 पेट्रोल पंप हैं. दरअसल 22 अक्टूबर को दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने हड़ताल का आह्वान किया है. DPDA के अनुसार, यह फैसला दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने के विरोध में किया गया है.
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने कहा है कि दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप हैं जिनके साथ सीएनजी पंप भी जुड़े हैं. ये सभी पेट्रोल पंप 22 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लेकर अगले दिन 23 अक्टूबर 2018 को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.
DPDA के प्रेसिडेंट निश्चल सिंघानिया ने कहा कि 4 सितंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर 2.50 रुपये की कटौती की. इसके बाद पड़ोस के उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों ने भी वैट (VAT) में कटौती की जिससे वहां की जनता को काफी राहत मिली. लेकिन दिल्ली सरकार ने पेटोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि दिल्ली की तुलना में हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है.
सिंघानिया ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत ज्यादा और उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा में कीमत होने के कारण ग्राहक दिल्ली की जगह इन राज्यों से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं और दिल्ली के पेट्रोल पंप सूने पड़े हैं. कीमत में इस अंतर के कारण चालू तिमाही में दिल्ली में डीजल की बिक्री में 50-60% और पेट्रोल की बिक्री में 25% की गिरावट आई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सिंघानिया ने कहा कि दिल्ली के सभी 400 पेट्रोल पंप न तो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी खरीदेंगे और न ही इसकी बिक्री करेंगे. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन पर लोग लोग अपने रिश्तेदारों के यहां आते-जाते हैं जिससे ईंधन की मांग बहुत अधिक होती है. DPDA द्वारा जारी बयान में दिल्ली सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट तुरंत घटाने की मांग की गई है.
08:42 PM IST