PepsiCo का मेगा प्लान, मथुरा फूड मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में लगाएगी ₹186 करोड़, कारोबार बढ़ाने की तैयारी
PepsiCo India News: पेप्सिको का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट,जो लेज़ के आलू के चिप्स का प्रोडक्शन करता है, में कुल निवेश 1,022 करोड़ रुपये हो जाएगा.
पेप्सिको इंडिया ने लखनऊ में हुए इन्वेस्टर समिट में नए निवेश की बात कही थी.
पेप्सिको इंडिया ने लखनऊ में हुए इन्वेस्टर समिट में नए निवेश की बात कही थी.
PepsiCo India News: दुनिया की दिग्गज फूड एंड कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी पेप्सिको इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह नाचो चिप ब्रांड डोरिटोस का प्रोडक्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद कोसी कलां में अपनी फूड मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी को और मजबूत करने के लिए एक्स्ट्रा 186 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसके बाद,पेप्सिको
(PepsiCo India)का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट,जो लेज़ के आलू के चिप्स का प्रोडक्शन करता है,कुल निवेश 1,022 करोड़ रुपये हो जाएगा.
नाचो चिप ब्रांड डोरिटोस का प्रोडक्शन होगा
पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख ने कहा कि अपनी विस्तार योजना के हिस्से के रूप में,पेप्सिको इंडिया एक नई मैनुफैक्चरिंग लाइन लगाकर करके मॉडर्न फूड प्लांट(PepsiCo in mathura plant)की क्षमता में बढ़ोतरी करेगी, जो दुनिया के अग्रणी नाचो चिप ब्रांड डोरिटोस का प्रोडक्शन करेगी. कंपनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पेप्सिको इंडिया के लिए शानदार अवसर पैदा किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में मॉडर्न सुविधाओं ने रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. हम राज्य में अपना निवेश बढ़ाकर खुश हैं.
1.5 लाख टन आलू के लेज़ ब्रांड के चिप्स का प्रोडक्शन
आपको बता दें, पेप्सिको इंडिया ने लखनऊ में हुए इन्वेस्टर समिट में नए निवेश की बात कही थी. कंपनी ने सितंबर 2021 में मथुरा के कोसी कलां प्लांट (Kosi Kalan Plant in Mathura) से सालाना 1.5 लाख टन आलू के लेज़ ब्रांड के चिप्स का प्रोडक्शन करने की क्षमता रखती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा, 5,000 से ज्यादा लोकल आलू किसानों को शामिल करते हुए एक खास कार्यक्रम भी डेवलप किया जा रहा है. कोसी कलां प्लांट से हजारों आपूर्ति श्रृंखला भागीदारों,थोक विक्रेताओं,खुदरा विक्रेताओं आदि की आजीविका जुड़ी है.
08:09 PM IST