फर्नीचर कंपनी Pepperfry के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति का निधन, लद्दाख में हार्ट अटैक से हुई मौत
ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर पेपरफ्राई (Pepperfry) के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया है. अंबरीश को लेह, लद्दाख में दिल का दौरा पड़ा.
ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर पेपरफ्राई (Pepperfry) के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया है. अंबरीश को लेह, लद्दाख में दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. अंबरीश मूर्ति ने साल 2012 में आशीष शाह के साथ मिलकर मुंबई में ओमनीचैनल फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी pepperfry की नींव रखी थी. Pepperfry से पहले अंबरीश ईबे में मैनेजर थे.
हार्ट अटैक से हुई मौत
अंबरीश मूर्ति के मौत की जानकारी Pepperfry के अन्य को-फाउंडर आशीष शाह ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अंबरीश लद्दाख में थे, जहां उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
Extremely devastated to inform that my friend, mentor, brother, soulmate @AmbareeshMurty is no more. Lost him yesterday night to a cardiac arrest at Leh. Please pray for him and for strength to his family and near ones. 🙏
— Ashish Shah (@TweetShah) August 8, 2023
IIM कलकत्ता से किया था MBA
अंबरीश मूर्ति ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के बाद 1996 में IIM कलकत्ता से MBA पूरा किया. उसके बाद कैडबरी के साथ मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर जुड़ गए. मूर्ति ने यहां करीब 5 साल तक काम किया और 2001 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी. कुछ नया करने के जनून में उन्होंने 2 साल तक ICICI प्रूडेंशियल AMC में म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट लॉन्च करना सीखा.
साल 2011 में शुरू की अपनी कंपनी
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
फिर साल 2005 में उन्होंने कॉरपोरेट वर्ल्ड में ब्रिटानिया में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर वापसी की. इसके 7 महीने बाद ही अंबरीश ईबे इंडिया में चले गए. यहां 2 साल के भीतर ही वे इंडिया, फिलीपींस और मलेशिया के कंट्री हेड बना दिए गए. अंबरीश मूर्ति ने 2011 में आशीष शाह के साथ मिलकर होम डेकोर और फर्नीचर के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pepperfry की नींव रखी.
04:58 PM IST