Patym के फाउंडर ने किया बड़ा ऐलान, AI, EV सेक्टर्स के लिए लॉन्च किया नया फंड, इस साल शेयर 73% उछला
Paytm Share: विजय शेखर शर्मा ने अपने निजी निवेश के लिए वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स फंड (VSS Investments Fund) शुरू करने की घोषणा की.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Paytm Share: पेटीएम के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विजय शेखर शर्मा ने अपने निजी निवेश के लिए वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स फंड (VSS Investments Fund) शुरू करने की घोषणा की. शर्मा ने बयान में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से मंजूरी मिलने पर अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (AIF) योजना 20 करोड़ रुपये की है और इसमें 10 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प है. इस तरह कुल आकार 30 करोड़ रुपये बैठता है.
बयान के अनुसार, यह फंड भारत में स्थापित आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस (AI) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से संबंधित और विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों की सेवा पर केंद्रित स्टार्टअप को लक्षित करेगा. शर्मा ने कहा, भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली उद्यमी हैं और हमारे पास उन्नत प्रौद्योगिकी और एआई-संचालित इनोवेशन की महाशक्ति बनने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें- Maharatna Company ने इस कंपनी के अधिग्रहण की बोली जीती, 1 साल में 41% रिटर्न, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
शर्मा पूर्व में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), जोश टाक्स (Josh Talks), मेसा स्कूल (Mesa School), उन्नति (UNNATI), कावा स्पेस (KAWA Space), प्राण (Praan), जीओक्यूआईआई (GOQii), केडब्ल्यूएच बाइक्स (KWH Bikes), दालचीनी (Daalchini) और ट्रीबो होटल्स (Treebo Hotels) जैसे कई स्टार्ट्अप का सहयोग कर चुके हैं.
इस साल अब तक 73% रिटर्न
पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) ने इस साल निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. इस साल शेयर में 73 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने में शेयर में 38 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक महीने में यह 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. एक वर्ष में शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. 23 अक्टूबर को शेयर गिरावट के साथ 920 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- पैसा रखें तैयार! 30 अक्टूबर को खुलेगा Stationery कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
08:56 PM IST