Paytm पर आया बड़ा अपडेट, विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payments Bank से दिया इस्तीफा
Paytm Crisis: मुश्किल दौड़ से गुजर रही पेटीएम (Paytm) पर बड़ी आई है. विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक ( Paytm Payments Bank) से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही PPBL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को पुनर्गठित किया गया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (Paytm Payments Bank Ltd) को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप अप’ स्वीकार करने से रोक दिया है.
Paytm पेमेंट्स बैंक के नए बोर्ड को गठन
पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. इसमें कहा गया है कि ये सभी हाल ही में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद PSU Bank ने किया Stock Split का ऐलान, 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 शेयर, सालभर में 110% का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनके अलावा, बोर्ड में पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद कुमार जैन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला हैं.
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन 97 कम्युनिकेशंस लि. (OCL) के पास है. कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है, विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने भी इस बदलाव को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्ट्स से इस्तीफा दे दिया है. पीपीबीएल ने सूचित किया है कि वह नये चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. सूचना के अनुसार, पीपीबीएल के आने वाले समय के कारोबार की देखरेख पुनर्गठित बोर्ड ऑफ डायरेक्ट्स करेगा.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को Railway से मिला ₹396.25 का ऑर्डर, सालभर में दिया 155% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Paytm Share Price
पेटीएम (Paytm Share Price) के शेयर में 26 फरवरी को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में 6 बार पेटीएम में अपर सर्किट लगा है. Paytm का शेयर BSE पर 5 फीसदी बढ़कर 427.95 के स्तर पर बंद हुआ.
09:12 PM IST