पाकिस्तान ने भारत से 1 अरब 37 करोड़ रुपये की दवा मंगाई, जानें ज्यादा क्या मंगाया
Pakistan: 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, आयात की गई दवाओं में जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ विभिन्न रोगों में इलाज में आने वाली टैबलेट, सीरप और टीके बड़ी मात्रा में शामिल हैं.
बीते वर्ष भारत से एक अरब, 36 करोड़, 99 लाख एवं 87 हजार रुपये की दवा व वैक्सीन आयात की.(जी बिजनेस)
बीते वर्ष भारत से एक अरब, 36 करोड़, 99 लाख एवं 87 हजार रुपये की दवा व वैक्सीन आयात की.(जी बिजनेस)
पाकिस्तान ने बीते वर्ष भारत से एक अरब, 36 करोड़, 99 लाख एवं 87 हजार रुपये की दवा व वैक्सीन आयात की. यह जानकारी पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, आयात की गई दवाओं में जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ विभिन्न रोगों में इलाज में आने वाली टैबलेट, सीरप और टीके बड़ी मात्रा में शामिल हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते वर्ष जनवरी में भारत से 15 करोड़ 43 लाख व 17 हजार पाकिस्तानी रुपये की दवा और वैक्सीन मंगाई गईं. फरवरी में 22 करोड़ 32 लाख 47 हजार, मार्च में 19 करोड़ 37 लाख और 37 हजार रुपये की भारतीय दवाएं व वैक्सीन आयात की गईं. अप्रैल में 11 करोड़ 10 लाख एवं 42 हजार, मई में 18 करोड़ 96 लाख एवं 47 हजार और जून में चार करोड़ 89 लाख एवं 12 हजार रुपये की भारतीय दवा व वैक्सीन आयात की गईं.
इसके अलावा, पाकिस्तान से भारत में वाणिज्यक आयात इस साल मार्च में 92 प्रतिशत घटकर 28.4 लाख डॉलर का रहा. आपको बता दें कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद 200 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाए जाने के बाद आयात में कमी आई है. भारत ने इस साल 16 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी आर्थिक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से आयातित सभी वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(इनपुट एजेंसी से)
05:57 PM IST