Oppo पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 4389 करोड़ रुपये के कस्टम ड्यूटी चोरी का आरोप, कंपनी के ठिकानों पर पड़ा छापा
Oppo Tax Evasion: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo पर 4,389 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का आरोप लगा है. DRI ने कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बकाया कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने को कहा है.
(Source: IANS)
(Source: IANS)
Oppo Tax Evasion: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo पर हजारों करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का आरोप लगा है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रेवेन्यू इंटेलिजेंस ऑफिसर्स ने ओप्पो आयात की गलत जानकारी देकर 4,389 करोड़ रुपये के कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) की चोरी की है. चीनी कंपनी Oppo देश में Oppo, OnePlus और Realme जैसे ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट बेचती है. ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने अपनी जांच के दौरान ग्वांगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड - चीन (Oppo China) की सहायक कंपनी ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Oppo Mobiles India Pvt ltd) ने लगभग 4,389 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी की है.
इन ब्रांड्स के फोन करती है सेल
ओप्पो इंडिया पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग, होलसेल ट्रेडिंग, मोबाइल हैंडसेट्स के डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सेसरीज के कारोबार में लगी हुई है. यह ओप्पो, वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन में डील करती है.
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बताया कि जांच के दौरान Oppo India के ऑफिस कैंपस और इसके मैनेजमेंट के प्रमुख कर्मचारियों के घरों की भी तलाशी ली गई है, जिसमें कई आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं. इसमें इस बात के संकेत मिलते हैं कि कंपनी मोबाइन फोन के निर्माण के लिए आयात की गई वस्तुओं की डीटेल्स देने में जानबूझकर गड़बड़ी की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इम्पोर्ट के समय दी गलत सूचना
मिनिस्ट्री ने कहा कि इन गलत जानकारियों को देकर Oppo India ने 2,981 करोड़ रुपये के अपात्र शुल्क छूट लाभ (ineligible duty exemption benefits) का गलत फायदा उठाया है. कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ Oppo India के सीनियर मैनेजमेंट और डोमेस्टिर सप्लायर्स के साथ भी पूछताछ की है, जिन्होंने इम्पोर्ट के समय सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Authorities) के सामने गलत जानकारी देने की बात को स्वाकार कर लिया है.
जांच से यह भी पता चला कि ओप्पो इंडिया (Oppo India) ने मालिकाना तकनीक/ब्रांड/आईपीआर लाइसेंस आदि के उपयोग के बदले चीन में स्थित विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों को 'रॉयल्टी' और 'लाइसेंस शुल्क' के भुगतान के लिए प्रावधान किए थे.
रॉयल्टी और लाइसेंस शुल्क के नाम पर चोरी
ओप्पो इंडिया द्वारा भुगतान की गई उक्त 'रॉयल्टी' और 'लाइसेंस शुल्क' को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए, उनके द्वारा आयात किए गए सामान के लेनदेन मूल्य में नहीं जोड़ा जा रहा था. इसके जरिए ओप्पो ने कथित तौर पर 1,408 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है.
जांच के मुताबिक Oppo India ने सीमा शुल्क भुगतान में अंतर को देखतो हुए स्वेच्छा से 450 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान किया है.
Oppo India को जारी किया नोटिस
मिनिस्ट्री ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ओप्पो इंडिया (Oppo India) को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कंपनी से 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क (Customs duty) की मांग की गई है. इस नोटिस में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 (Customs Act, 1962) के तहत ओप्पो इंडिया, उसके कर्मचारियों और ओप्पो चीन पर दंड का भी प्रस्ताव है.
03:59 PM IST