अगले वर्ष सस्ता हो सकता है पेट्रोल - डीजल, OPEC के महासचिव ने दिए ये संकेत
भारत में तेल की मांग 2040 तक 58 लाख बैरल प्रति बैरल तक बढ़ सकती है. वहीं इस अवधि तक पूरी दुनिया में तेल की मांग में 40 फीसदी तक का इजाफा देखा जा सकता है.
भारत में तेल की मांग 2040 तक 58 लाख बैरल प्रति बैरल तक बढ़ सकती है. (फाइल फोटो)
भारत में तेल की मांग 2040 तक 58 लाख बैरल प्रति बैरल तक बढ़ सकती है. (फाइल फोटो)
भारत में तेल की मांग 2040 तक 58 लाख बैरल प्रति बैरल तक बढ़ सकती है. वहीं इस अवधि तक पूरी दुनिया में तेल की मांग में 40 फीसदी तक का इजाफा देखा जा सकता है. ये बात तेल उत्पाद करने वाले देशों समूह OPEC के सेक्रेट्री जनरल ने कही है. उन्होंने इशारा किया कि वर्ष 2019 में तेल की आपूर्ति अधिक होने व मांग कम होने के चलते दामों में गिरावट आने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि भारत में तेल की मांग हर वर्ष लगभग 3.7 फीसदी तक बढ़ रही है. वहीं 2040 तक भारत में तेल की मांग दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ेगी. OPEC के सेक्रेट्री जनरल मोहम्मद सनूसी बरकिंदो ने कहा कि तेल की बढ़ती मांग को देखते हुए 2040 तक तेल की मांग को पूरा करने के लिए दुनिया के तेल उद्योग में 11 ट्रिलियन का निवेश करने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया में वर्तमान समय में प्रति दिन तेल की मांग 1.45 करोड़ बैरल प्रति दिन है. यह वर्ष है. यह 2040 तक बढ़ कर 11.17 करोड़ बैरल प्रति दिन तक बढ़ने की संभावना है.
भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा तेल का आयातक देश है. हाल में अंतरराष्ट्रीय दबावों के चलते तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं. OPEC के सेक्रेट्री जनरल के अनुसार वर्तमान समय में बाजार में तेल की सप्लाई पर्याप्त है. 2019 में तेल की आपूर्ति को ले कर कुछ असंतुलन हो सकता है. ऐसे में तेल के दामों पर असर पड़ेगा. वहीं फ्रंच ऑयल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर पैट्रिक के अनुसार वर्ष 2019 में कच्चे तेल की आपूर्ति अधिक होने और मांग कम होने के चलते तेल के दामों में गिरावट देखी जा सकती है.
02:34 PM IST