ONGC Stock रखने वालों के लिए गुड़ न्यूज़- हर शेयर पर मिलेंगे 10.50 रुपए, 1 साल में 258% बढ़ गया मुनाफा
ONGC Q4 Results: कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट मार्च तिमाही में 8,859.54 करोड़ रुपए बढ़ा है. नीचे दी हुई लिस्ट में जानें Net Profit, डिविडेंड से लेकर सबकुछ.
ONGC Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने मार्च तिमाही में बढ़िया प्रॉफिट के साथ अच्छे रिजल्ट्स जारी किए हैं. क्रूड ऑयल (Crude Oil) रिकॉर्ड भाव पर बेचने से कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 31.5% बढ़ा है.
कंपनी ने शनिवार यानी 28 मई को रिजल्ट जारी किए हैं. ONGC ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि, 'कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट मार्च तिमाही में 8,859.54 करोड़ रुपए बढ़ा है. बता दें बीते साल इसी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 7,733.97 करोड़ रुपए था.'
#Energy #Maharatna #ONGC Posts #highest ever net #profit of
— Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) (@ONGC_) May 28, 2022
₹40,306 crore, up 258%, Q4 net profit 8,860 crore, highest ever total #dividend 210%
Total #dividend ₹10.50 per share for FY’22. #YouAreEnergy @PetroleumMin @HardeepSPuri@Rameswar_Teli pic.twitter.com/DVbL8Da136
जनवरी-मार्च, 2022 में कंपनी ने 21,188.92 करोड़ कमाई की थी, जहां चौथे क्वार्टर में कंपनी ने 34,497.24 करोड़ का आमदनी प्राप्त की. ONGC ने बताया कि Q4 में उसने Net Profit 40,305.74 करोड़ दर्ज किया, जो बीते फिस्कल ईयर 2021 में 11,246.44 करोड़ रुपए था.
09:48 AM IST