Airtel का धांसू प्लान, एक ही कनेक्शन में डीटीएच, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन का मजा
One Airtel plan : रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल ने इस प्लान को लेकर पोस्टर भी जारी किए हैं. नए वन एयरटेल के सबसे बेसिक प्लान में पोस्टपेड प्लान के बेनिफिट्स हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 85 जीबी डेटा मिलेगा.
एयरटेल ने 799, 1199 और 4999 रुपये के तीन नए प्लान पिछले महीने ही पेश किए हैं. (रॉयटर्स)
एयरटेल ने 799, 1199 और 4999 रुपये के तीन नए प्लान पिछले महीने ही पेश किए हैं. (रॉयटर्स)
One Airtel plan : अगर आप डीटीएच, पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन कनेक्शन (DTH, Postpaid Mobile Connection, Broadband) के लिए अलग-अलग बिल जमा करते हैं तो आपको अब इससे मुक्ति मिल जाएगी. घरेलू टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक खास प्लान वन एयरटेल (One Airtel) पेश किया है जिसमें आपको एक ही कनेक्शन में डीटीएच, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस की सुविधा मिल जाती है. इतनी सर्विस के लिए आपको अलग-अलग नहीं, बल्कि एक ही बिल चुकाना होता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें यूजर्स को वन बिल, वन कॉल सेंटर, जीरो स्विचिंग कॉस्ट जैसी नई और खास सर्विसेज मिलेंगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल ने इस प्लान को लेकर पोस्टर भी जारी किए हैं. नए वन एयरटेल के सबसे बेसिक प्लान में पोस्टपेड प्लान के बेनिफिट्स हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 85 जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में 500 रुपये का टीवी पैक की पेशकश की गई है.
डेटा के लिए इसमें एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर का प्लान मिलेगा जो 100Mbps स्पीड और 500GB डेटा के साथ आता है. इतना ही नहीं, इस प्लान में एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग वाली लैंडलाइन सर्विस भी मिल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने तीन प्लान भी पेश किए हैं
एयरटेल ने 799, 1199 और 4999 रुपये के तीन नए प्लान पिछले महीने ही पेश किए हैं. कंपनी के इस 799 रुपये में भारत और जिस देश में आप सफर कर रहे हैं, उसके लिए 100 मिनट और 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग SMS की सुविधा मिलेगी.
इसी तरह, 1199 रुपये के इस नए प्लान में 1GB डेटा के साथ-साथ भारत और जिस देश में सफर कर रहे हैं, उसके लिए 100 मिनट मिलेंगे. 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग SMS भी मिलेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
4999 रुपये के इस प्लान में 1 GB डेटा हर रोज, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, भारत और दूसरे देश के लिए 500 मिनट की आउटगोइंग कॉल और 10 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग SMS मिलते हैं.
02:21 PM IST