Ola शुरू कर रही है सेल्फ ड्राइव सर्विस, ड्राइवर की जगह खुद चलाइए गाड़ी
सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे.
ओला की सेल्फ ड्राइव सेवा पायलट आधार पर बेंगलुरु में चलायी जा रही है.
ओला की सेल्फ ड्राइव सेवा पायलट आधार पर बेंगलुरु में चलायी जा रही है.
ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली ओला (Ola) की इकाई ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को 'सेल्फ ड्राइव' सर्विस लॉन्च करने के लिए अगले दो साल में 50 करोड़ डॉलर निवेश करेगी. कंपनी ग्राहकों द्वारा स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने पर गौर कर रही है. सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे. कंपनी को यह राशि देश में 'सेल्फ ड्राइव' सर्विस शुरू करने के लिये मिलेगी.
फिलहाल यह सेवा पायलट आधार पर बेंगलुरु में छोटे पैमाने पर चलायी जा रही है. इसे अगले कुछ सप्ताह में शुरू किये जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु की कंपनी इस सेवा के लिये करीब 10,000 वाहनों को लगा सकती है. सेल्फ ड्राइव सर्विस के लिए ओला करीब 10000 गाड़ियों को उतारेगी और इनमें लक्जरी सेडान से लेकर SUV तक शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक इस सर्विस को आने वाले महीनों में सभी प्रमुख शहरों में शुरू किया जाएगा.
ओला से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि बाजार के फीडबैक के आधार पर पायलट आधार पर ये सर्विस शुरू की जाएगी. इसके तहत गाड़ी किराए पर दी जाएगी और कॉरपोरेट लीज पर भी गाड़ी दी जाएगी.
07:22 PM IST