रक्षा मंत्रालय ने 7800 करोड़ रुपए की खरीदारी की मंजूरी दी, इस Navratna Company को मिलेगा फायदा
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 7800 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इससे नवरत्न कंपनी Bharat Electronics को फायदा मिलेगा. कंपनी ने EW सूट की खरीदारी की जाएगी.
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को करीब 7,800 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी, जिसमें एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीद भी शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी द्वारा मंजूर प्रस्तावों में 7.62×51 मिमी लाइट मशीन गन (LMG) और भारतीय नौसेना के हथियार MH-60R हेलीकॉप्टर की खरीद शामिल है.
7800 करोड़ रुपए की खरीदारी की मंजूरी
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में Defense Acquisition Council की बैठक में करीब 7,800 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्तावों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई.’ बयान में कहा गया, ‘भारतीय वायु सेना की दक्षता बढ़ाने के लिए, DAC ने भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर पर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट की खरीद और तैनाती के लिए स्वीकृति प्रदान की है.’
Bharat Electronics से खरीदा जाएगा EW सूट
ईडब्ल्यू सूट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से खरीदा जाएगा. मंत्रालय ने कहा, ‘डीएसी ने मशीनीकृत पैदल सेना और बख्तरबंद रेजिमेंट के लिए जमीन-आधारित स्वायत्त प्रणाली की खरीद को भी मंजूरी दे दी है जिससे मानवरहित निगरानी, गोला-बारूद, ईंधन और कल-पुर्जों की आपूर्ति तथा युद्ध क्षेत्र में हताहतों की निकासी जैसे विभिन्न कार्यों में मदद मिलेगी.’
पैदल सेना को मिलेगा सामान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया है कि 7.62×51 मिमी एलएमजी और ब्रिज लेइंग टैंक (बीएलटी) की खरीद के प्रस्तावों को भी डीएसी ने मंजूरी दे है. मंत्रालय ने कहा, ‘एलएमजी के शामिल होने से पैदल सेना बलों की लड़ने की क्षमता बढ़ेगी. बीएलटी के साथ मशीनीकृत बलों की आवाजाही में तेजी आएगी.’
लैपटॉप, टैबलेट की भी होगी खरीदारी
मंत्रालय ने कहा, ‘परियोजना शक्ति के तहत भारतीय सेना के लिए मजबूत लैपटॉप और टैबलेट की खरीद के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है. ये सभी खरीद केवल स्वदेशी विक्रेताओं से की जाएंगी.’ बयान में कहा गया है, ‘भारतीय नौसेना के एमएच-60आर हेलीकॉप्टर की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए, डीएसी ने हथियारों की खरीद को लेकर स्वीकृति प्रदान की है.’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 PM IST