मल्टीबैगर Power Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 165% का तगड़ा रिटर्न
Multibagger Power Stock: टॉरेंट पावर को विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट से 150 MW पावर सप्लाई प्रोजेक्ट मिला है. बाजार खुलने पर इस मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर रखें.
Multibagger Power Stock: पावर कंपनी टॉरेंट पावर को एक बड़ा सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, Torrent Power को 28 मार्च को 1825 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. 28 मार्च को स्टॉक 4.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1354.75 (Torrent Power Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक है जिसने 1 साल में 165% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Torrent Power Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Torrent Power को ग्रीन शू ऑप्शन के तहत 150 MW (RE Power) ग्रिड-कनेक्टेड विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट सेटअप के लिए टॉरेंट पावर लिमिटेड-डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) हासिल हुआ है. पावर टैरिफ ₹3.65 प्रति किलोवाट है. पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) से प्रोजेक्ट 24 महीने के भीतर चालू हो जाएगी. कॉन्ट्रैक्ट पीरियड प्रोजेक्ट के चालू होने से 25 वर्ष होगी. 50% CUF जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट क्षमता के मुकाबले 245 मेगावाट विंड और 150 मेगावाट सोलर क्षमता स्थापित करने की योजना है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: किसान 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा
Torrent Power Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Multibagger Power Stock) ने शेयरधारकों को धांसू रिटर्न दिया है. इस हफ्ते शेयर में करीब 9 फीसदी और 2 हफ्ते में करीब 19 फीसदी का उछाल आया है. क्लोजिंग आधार पर इस साल अब तक इसने करीब 44 फीसदी, 3 महीने में 47 फीसदी, 6 महीने में 84 फीसदी, एक साल में 165 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल में स्टॉक 176 फीसदी और 3 साल में 226 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:58 PM IST