रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी दो बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण, यह है मुकेश अंबानी की योजना
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स ने लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी ग्रैब और सॉफ्टवेयर कंपनी सी-स्क्वेयर इंफो सॉल्यूशंस को खरीदने का करार किया है.
यह सौदा मार्च 2021 तक पूरा होने का अनुमान है. (फोटो : PTI)
यह सौदा मार्च 2021 तक पूरा होने का अनुमान है. (फोटो : PTI)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स ने लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी ग्रैब और सॉफ्टवेयर कंपनी सी-स्क्वेयर इंफो सॉल्यूशंस को खरीदने का करार किया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी में कहा कि उसकी पूर्णस्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने ग्रैब ए ग्रब सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों को खरीदने का करार किया है. यह सौदा 106 करोड़ रुपये का होगा.
उसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स इसके बाद इसमें 40 करोड़ रुपये तक की राशि का निवेश करेगी. यह सौदा मार्च 2021 तक पूरा होने का अनुमान है. कुल निवेश से ग्रैब में रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 83 प्रतिशत हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने अलग से शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने सी-स्कवेयर इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के शेयर खरीदने का करार किया है. इसके लिये 22.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा.
उसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स कंपनी में इसके बाद 60 करोड़ रुपये तक का और निवेश करेगी. इसे मिलाकर कंपनी में रिलायंस इन्वेस्टमेंट्स की सी स्क्वेयर में कुल 82 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी. उसने कहा कि यह सौदा भी मार्च 2021 तक पूरा होने का अनुमान है. सी-स्क्वायर का गठन 18 जुलाई 2002 में हुआ था.
09:40 AM IST