नहीं बिकने वाली है MDH, कंपनी ने मीडिया में चल रही खबरों को बताया आधारहीन
MDH कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि कंपनी बिकने वाली है. कंपनी ने इसे पूरी तरह से गलत और आधारहीन बताया.
भारत में मसालों की सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक MDH आजकल चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि कंपनी बिकने की कगार पर है और देश की एक बड़ी FMCG कंपनी इसे खरीद सकती है. हालांकि MDH ने इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और आधारहीन बताया है.
पूरी तरह से गलत है खबर
कंपनी के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सोशल मीडिया और कुछ मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबर कि MDH Pt. Ltd बिकने वाली है, पूरी तरह से गलत और आधारहीन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि MDH Pt. Ltd महाशय चुन्नी लाल जी और महाशय धर्मपाल जी (Mahashay Chuni Lal Ji and Mahashay Dharampal Ji) की विरासत है और इसे पूरे दिल से आगे ले जाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.
गुलाटी ने कहा कि ऐसी फर्जी खबरों की कड़े शब्दों में निंदा की जाती है और हम लोगों से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाहों का यकीन न करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महाशय धर्मपाल ने बनाई थी कंपनी
27 मार्च 1923 में सियालकोट (आज पाकिस्तान में) में जन्में महाशय धर्मपाल ने आजादी के बाद भारत आकर कड़ी मेहनत से MDH को घर-घर में लोकप्रिय बनाकर कंपनी को इस मुकाम पर खड़ा किया. MDH यानी कि 'महाशियां दी हट्टी' की स्थापना उनके पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने की थी. महाशय धर्मपाल की मृत्यु दिसंबर 2020 में हुई थी.
टीवी कॉमर्शियल से मिली अलग पहचान
MDH मसाले अपने अनोखे टीवी कॉमर्शियल्स को लेकर खासे लोकप्रिय हैं. महाशय धर्मपाल जी गुलाटी इसमें अपने अनोखे अंदाज में सबको अच्छे लगते थे.
09:48 PM IST