ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जारी किया Q3 रिजल्ट, प्रॉफिट 14.5 फीसदी उछला, EV बिक्री में जबरदस्त सुधार
ऑटो दिग्गज Mahindra and Mahindra ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 14.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1335 करोड़ रुपए से बढ़कर 1528 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 11801 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची हैं.
Mahindra and Mahindra Q3 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 14.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1335 करोड़ रुपए से बढ़कर 1528 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. यह 15349 करोड़ रुपए से बढ़कर 21654 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट यानी EBITDA में 56 फीसदी की तेजी आई और यह 1803 करोड़ से बढ़कर 2814 करोड़ रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी दर्ज की गई और यह 11.7 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी पर पहुंच गया.
629 करोड़ का एकमुश्त घाटा
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 629 करोड़ का एकमुश्त घाटा दिखाया है. सितंबर तिमाही में यह नुकसान 248 करोड़ का रहा था. एक साल पहले समान तिमाही में यह नुकसान जीरो था. एग्रीकल्चर बिजनेस में अच्छा ग्रोथ दर्ज किया गया है. एग्री बिजनेस का EBIT मार्जिन 16.6 फीसदी रहा, जबकि ऑटो बिजनेस का EBIT मार्जिन 6.7 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद स्टॉक पर मामूली दबाव है. आधे फीसदी की गिरावट के साथ यह 1365 रुपए के स्तर पर है.
ऑटो और फॉर्म बिजनेस का ग्रोथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर ऑटो और फार्म बिजनेस का रेवेन्यू 21074 करोड़ रहा जो ऑल टाइम हाई है. सालाना आधार पर इसमें 42 फीसदी की तेजी रही. प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स यानी PBIT 2029 करोड़ का रहा. सालाना आधार पर इसमें 64 फीसदी की तेजी रही. स्टैंडअलोन आधार पर AUTO+FARM बिजनेस की बात करें तो रेवेन्यू में 42 फीसदी का उछाल आया और यह 21074 करोड़ रहा. PBIT 64 फीसदी उछाल के साथ 2029 करोड़ रहा.
11801 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं
फार्म इक्विपमेंट आय सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 6280 करोड़ रुपए रही. कुल बिक्री कुल बिक्री 45 फीसदी बढ़कर 1.76 Lk यूनिट रही. ट्रैक्टर बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1.04 Lk यूनिट रही. लाइट कमर्शियल व्हीकल यानी LCV सेगमेंट में मार्केट शेयर 60.1 फीसदी पर पहुंचा. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 11801 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची हैं.
02:14 PM IST