Maharatna PSU के 2 प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी गुरुवार को करेंगे उद्घाटन, 6 महीने में दिया 90% रिटर्न
Maharatna PSU Stock: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोल इंडिया के 1400 करोड़ के दो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन गुरुवार को करेंगे. ये प्रोजेक्ट्स कोल माइन्स की ट्रांसपोर्टेशन फेसिलिटी को बेहतर करेगी.
Maharatna PSU Stock: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कोल इंडिया की 1,393.69 करोड़ रुपए की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं कोयले को खदान से रवानगी स्थल तक पहुंचाने से जुड़ी हैं. खदान से रवानगी स्थल यानी मालगाड़ियों तक पहुंचाने की (फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी-FMC) परियोजनाओं से कोयला परिवहन के लिए सड़क यातायात पर कोल इंडिया की निर्भरता कम होने की उम्मीद है. कोल इंडिया का शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 434 रुपए (Coal India Share Price) पर बंद हुआ. छह महीने में यह स्टॉक करीब 90 फीसदी उछला है.
कोल सप्लाई को मजबूती मिलेगी
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोल इंडिया की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के स्वामित्व वाली मध्य प्रदेश में स्थित परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कोयले की आपूर्ति और गुणवत्ता को बढ़ाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी 29 फरवरी को ‘ऑनलाइन’ माध्यम से दो FMC परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 1,393.69 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.
इन प्रोजेक्ट्स की मदद से प्रोडक्शन कॉस्ट कम होगा
बयान के अनुसार, ‘‘जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, वे जयंत ओसीपी सीएचपी-एसआईएलओ और दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी-एसआईएलओ हैं. जयंत ओसीपी सीएचपी-एसआईएलओ की क्षमता 1.5 करोड़ टन है. इसे 723.50 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित किया गया है. इसी तरह, एक करोड़ टन सालाना क्षमता वाली दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी-एसआईएलओ का निर्माण 670.19 करोड़ रुपए के निवेश से किया गया है. बयान के अनुसार इन परियोजनाओं से कोयला परिवहन में लगने वाले समय के साथ-साथ उत्पादन लागत भी कम होगी और यातायात भीड़, दुर्घटनाओं और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी.
Coal India Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोल इंडिया का शेयर 434 रुपए पर बंद हुआ. पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल है. 16 फरवरी को इस स्टॉक ने 488 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक में पिछले दो हफ्ते में करीब 7 फीसदी का करेक्शन आया है. एक महीने का रिटर्न 11.5 फीसदी है. इस साल अब तक 14 फीसदी, तीन महीने में 27 फीसदी और छह महीने में 90 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 101 फीसदी और दो साल का 158 फीसदी है.
(भाषा इनपुट के साथ)
04:49 PM IST