Maharatna कंपनी से मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर; 3 महीने में 40% रिटर्न
Maharatna Company कोल इंडिया से एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी Solar Industries को 1853 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह स्टॉक तीन महीने में करीब 40 फीसदी उछला है. सोमवार को बाजार खुलने पर नजर रखें.
इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी सोलार इंडस्ट्रीज को Maharatna कंपनी कोल इंडिया से अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे Coal India से 1853 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिला है जो इसकी पुरानी कस्टमर है. इस हफ्ते सोलार इंडस्ट्रीज का शेयर 5148 रुपए (Solar Industries Share Price) पर बंद हुआ. शुक्रवार को स्टॉक में साढ़े तीन फीसदी की तेजी रही और इसने 5177 रुपए का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया.
इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव का मिला ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, सोलार इंडस्ट्रीज को कोल इंडिया से यह ऑर्डर वीकेंड में शनिवार को मिला है. इसमें इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव की बल्क सप्लाई की जानी है. दो सालों के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव और डिफेंस सेगमेंट में काम करती है. एक्सप्लोसिव बनाने में इसका दुनिया भर में नाम है.
ऑर्डर बुक Q1 में 2678 करोड़ रुपए था
ऑर्डर बुक की बात करें तो जून 2023 के आधार पर यह 2678 करोड़ रुपए का है. कोल इंडिया इसकी सबसे बड़ी क्लाइंट है. Q1 सेल्स में कोल इंडिया का योगदान 15 फीसदी रहा था. निर्यात से करीब 40 फीसदी सेल्स आती है. कोल इंडिया से मिलने वाला नया ऑर्डर 1835 करोड़ रुपए का है जिससे कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत हो जाएगा.
Solar Industries Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी का मार्केट कैप 47000 करोड़ रुपए के करीब है. इस हफ्ते स्टॉक में करीब 7 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, इस साल अब तक 18 फीसदी और एक साल में 27 फीसदी का उछाल आया है.
कंपनी पर करीब 700 करोड़ का कर्ज
FY24 की पहली तिमाही के आधार पर नेट डेट 698 करोड़ रुपए का रहा जो मार्च तिमाही में 910 करोड़ रुपए था. वर्किंग कैपिटल डेज 72 दिन है, मार्च तिमाही में यह 95 दिन रहा था. Q1 में 118 करोड़ रुपए के कैपेक्स का प्लान किया गया. म्यूचुअल फंड करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. SBI MF के पास 6.38 फीसदी, Kotak Fund के पास 4.64 फीसदी और HDFC के पास 1.65 फीसदी हिस्सेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST