L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज को महाराष्ट्र में मिला ₹800 करोड़ का साइबर सुरक्षा का काम
L&T Technolgy Services: एलटीटीएस की ओर से कहा गया कि वह राज्य में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) संचालित साइबर सुरक्षा और डिजिटल खतरा विश्लेषण केंद्र स्थापित करेगा.
L&T Technolgy Services: एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (LTTS) ने शुक्रवार को बताया कि उसे महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग से लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) का साइबर सुरक्षा का काम मिला है. एलटीटीएस की ओर से कहा गया कि वह राज्य में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) संचालित साइबर सुरक्षा और डिजिटल खतरा विश्लेषण केंद्र स्थापित करेगा. इससे नागरिक साइबर सुरक्षा और जागरूकता बढ़ेगी.
एलटीटीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा,"यह 25 से अधिक कमांड सेंटर स्थापित करने और साइबर सुरक्षा की बढ़ती गंभीरता और समाज के लाभ के लिए उन्नत डिजिटल सुरक्षा प्लेटफार्मों और उपकरणों में निवेश की आवश्यकता को पहचानने में हमारे अनुभव का लाभ उठाने का एक अवसर है."
CERT करेगी जांच
इसके तहत LTTS, अपने फोरेंसिक पार्टनर के रूप में केपीएमजी एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज के साथ मिलकर राज्य के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा प्रदान करेगा. कार्यक्रम में उन्नत साइबर खतरे की खुफिया जानकारी और विश्लेषण के आधार पर जांच के लिए एक केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT) भी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KPMG के भारत में सीईओ येज्दी नागपोरवाला ने कहा, "फोरेंसिक सेवा भागीदार के रूप में महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग और एलटीटीएस के साथ सहयोग करना केपीएमजी के लिए गर्व की बात है. यह साइबर खतरों से निपटने के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा समाधान प्रदान करके सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
गौरतलब है कि एलटीटीएस लार्सन एंड टुब्रो की एक सूचीबद्ध सहायक कंपनी है और इसके ग्राहकों की सूची में 69 'फॉर्च्यून 500' कंपनियां और दुनिया की 57 शीर्ष इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास (ईआर एंड डी) कंपनियां शामिल हैं.
कंपनी को मिला ₹800 करोड़ का प्रोजेक्ट
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल जोखिम विश्लेषण केंद्र स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से 10 करोड़ डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) का प्रोजेक्ट हासिल किया है. कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि प्रमुख अवसंरचना कंपनी एलएंडटी की इंजीनियरिंग सर्विस यूनिट ने राज्य के लिए एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करने, साइबर खतरों के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोरेंसिक साझेदार के रूप में केपीएमजी एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज एलएलपी (KPMG Assurance & Consulting Services LLP) के साथ गठजोड़ किया है.
07:43 PM IST