Lockdown: 20 अप्रैल से फिर कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, फोन से रेफ्रिजरेटर तक की मिलेगी डिलिवरी
Online shopping: ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce companies) 20 अप्रैल से कोविड-19 हॉटस्पॉट (Covid-19 Hotspot) के तहत नहीं आने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन से लेकर रेफ्रिजेटर जैसे प्रॉडक्ट की सप्लाई के लिए तैयार हैं.
कंपनियों का कहना है कि हमारे करीब 50 प्रतिशत विक्रेता परिचालन शुरू करने की स्थिति में होंगे. (pixabay)
कंपनियों का कहना है कि हमारे करीब 50 प्रतिशत विक्रेता परिचालन शुरू करने की स्थिति में होंगे. (pixabay)
Online shopping: कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से चल रहे लॉकडाउन में भी अब आप 20 अप्रैल से सामान की ऑनलाइन खरीदारी (Online Shoping) फिर से कर सकेंगे. दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce companies) 20 अप्रैल से कोविड-19 हॉटस्पॉट (Covid-19 Hotspot) के तहत नहीं आने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन से लेकर रेफ्रिजेटर जैसे प्रॉडक्ट की सप्लाई के लिए तैयार हैं. ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा ब्रांड भी लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि के दौरान बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रव्यापी बंद को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, सरकार ने इसमें कुछ छूट देते हुए कहा है कि कुछ स्थानों पर कुछ गतिविधियों की अनुमति होगी.
इस बारे में स्नैपडील (Snapdeal) के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी क्रेता-विक्रेताओं की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने परिचालन को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. प्रवक्ता ने कहा के इस दौरान गर्मियों के कपड़ों, रसोई के सामान, छोटे उपकरणों मसलन हैंडसेट, स्कूल के काम के लिए टैबलेट, होम प्रिंटर, कॉम्पिटिशन एग्जाम की किताबों आदि की काफी मांग रहेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हमारे करीब 50 प्रतिशत विक्रेता परिचालन शुरू करने की स्थिति में होंगे.’
अमेजन (Amazon) के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने और आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी की तैयारी कर रही है. बता दें करीब एक महीने से ई-कॉमर्स कंपनियों का ऑनलाइन कारोबार लगभग बंद है. केंद्र सरकार की तरफ से 20 अप्रैल से सभी आईटी, आईटी सेवाएं प्रदाता कंपनी (आईटीईएस) और ई-कॉमर्स कंपनियों को काम करने की इजाजत दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नए निर्देश में जिन इंडस्ट्रीज को 20 अप्रैल से काम करने की अनुमति मिली है उन्हें अपने कर्मचारियों के लिए कार्यालय के अंदर या आस-पास उनके रहने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है जिससे सामाजिक दूरी बनी रहे. दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 20 अप्रैल से दी गई छूट हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए नहीं है.
09:17 AM IST