जानिए कौन हैं भारत की टॉप-10 टैक्स जमा करने वाली कंपनियां? टाटा ग्रुप की ये दो कंपनियां सबसे आगे
Highest Tax Playing Companies: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भारत की सबसे ज्यादा टैक्स जमान करने वाली कंपनी है. इसके बाद टाटा स्टील का स्थान आता है. रिलायंस इस स्थान में पाचवें नंबर पर है, जबकि मार्केट कैप में वह नंबर वन पर है.
Highest Tax Playing Companies in India: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 17 सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 8.36 लाख करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसमें नेट डायरेक्ट टैक्स 7.01 लाख करोड़ रुपए कहा. सालाना आधार पर इसमें 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. एडवांस टैक्स कलेक्शन 2.95 लाख करोड़ रुपए रहा है और इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी का उछाल आया है. अभी तक 1 लाख 35 हजार 556 करोड़ का रिफंड जारी किया गया है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 83 फीसदी ज्यादा है.
टॉप-5 में दो कंपनियां टाटा ग्रुप की
टैक्स देने के मामले में टॉप-5 कंपनी की बात करें इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, दूसरे नंबर पर टाटा स्टील, तीसरे नंबर पर JSW स्टील, चौथे नंबर पर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन और पांचवें नंबर पर रिलायंस आती है. छठे नंबर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, सातवें नंबर पर इन्फोसिस, आठवें नंबर पर आईटीसी, नौवें नंबर पर हिंदुस्तान जिंक और दसवें पायदान पर एनटीपीसी आती है.
✳️Gross Direct Tax collections for FY 22-23 as on 17.09.22 at Rs. 8.36 lakh crore grow at 30% over collections of corresponding period in preceding yr
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 18, 2022
✳️Net DT collections at Rs. 7.01 lakh crore grow at 23%
✳️Cumulative Advance Tax collections at Rs. 2.95 lakh crore grow at 17% pic.twitter.com/iYRr33Mhd9
TCS ने सबसे ज्यादा 11536 करोड़ का टैक्स जमा किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में टीसीएस ने 11536 करोड़ का टैक्स जमा किया. उसके बाद टाटा स्टील ने 11079 करोड़, JSW स्टील ने 8013 करोड़, एलआईसी ने 7902 करोड़ और रिलायंस ने 7702 करोड़ का टैक्स जमा किया है. उसके बाद इंडियन ऑयल ने 7548 करोड़, इन्फोसिस ने 7260 करोड़, आईटीसी ने 4771 करोड़, हिंदुस्तान जिंक ने 4471 करोड़ और एनटीपीसी ने 4366 करोड़ का टैक्स जमा किया है.
मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियां
मार्केट कैप के आधार पर टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अडाणी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान रहा.
06:46 PM IST