खादी को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, लोगों को मिलेगा रोजगार, होगी कमाई
Khadi : रेलवे ने इस साल पर्यावरण के अनुकूल खादी उत्पादों को खरीदने में फिर से दिलचस्पी दिखाई है. यह नए उद्यमियों को बेहतर रोजगार अवसर के लिये खादी क्षेत्र से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करेगा.
यह आयोग के लिये विभिन्न मंत्रालयों एवं सरकारी कंपनियों के साथ अधिक समन्वय का भी रास्ता तैयार करेगा. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
यह आयोग के लिये विभिन्न मंत्रालयों एवं सरकारी कंपनियों के साथ अधिक समन्वय का भी रास्ता तैयार करेगा. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
खादी कपड़ों के अग्रणी बिक्री केन्द्र ‘खादी भवन’ को कपूरथला स्थित रेल डिब्बा निर्माण कारखाने से 1.25 करोड़ रुपये, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर से डस्टर की आपूर्ति के लिये 1.65 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. आयोग ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘खादी भवन’ खादी उत्पादों का अग्रणी बिक्री केन्द्र है.
आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार एवं सरकारी कंपनियों से इस तरह के बड़े ठेके मिलने से न केवल दस्तकारों की आय बढ़ेगी बल्कि यह खादी क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि यह नए उद्यमियों को बेहतर रोजगार अवसर के लिये खादी क्षेत्र से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे से मिले हालिया ठेकों से निश्चित तौर पर रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे तथा इससे मौजूदा कारीगरों की आय भी बढ़ेगी. यह आयोग के लिये विभिन्न मंत्रालयों एवं सरकारी कंपनियों के साथ अधिक समन्वय का भी रास्ता तैयार करेगा.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने इस साल पर्यावरण के अनुकूल खादी उत्पादों को खरीदने में फिर से दिलचस्पी दिखाई है. रेल मंत्रालय ने जनवरी में दिशानिर्देश दिया था जिसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तरी रेलवे ने खादी डस्टर तथा लाल एवं हरी झंडियों के लिये आयोग को 12.40 करोड़ रुपये के ठेके दिये थे.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
07:33 PM IST