Kalank box office collection : वरुण और आलिया की शानदार ओपनिंग, पहले दिन 21 करोड़ की कमाई
बड़ी स्टारकास्ट मूवी 'कलंक' की ओपनिंग शानदार रही है. महावीर जयंती की छुट्टी के दिन रिलीज हुई 'कलंक' को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ रही.
'कलंक' ने इस साल रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों के मुकाबले शानदार ओपनिंग की है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 21 करोड़ रुपये का रहा है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
'कलंक' ने इस साल रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों के मुकाबले शानदार ओपनिंग की है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 21 करोड़ रुपये का रहा है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी और बड़ी स्टारकास्ट मूवी 'कलंक' की ओपनिंग शानदार रही है. महावीर जयंती की छुट्टी के दिन रिलीज हुई 'कलंक' को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ रही. फिल्मी दुनिया के जानकारों की मानें तो 'कलंक' ने इस साल रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों के मुकाबले शानदार ओपनिंग की है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 21 करोड़ रुपये का रहा है.
'कलंक' में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म आगे भी अच्छी कमाई करेगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तले बनी 'कलंक' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही थी.
फिल्मी दुनिया का जानकार तरन आदर्श के मुताबित, इस साल रिलीज हुई तमाम फिल्मों की ओपनिंग के मामले में 'कलंक' अभीतक सबसे आगे है. 'कलंक' ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई की है. इस साल की अबतक की हिट मूवी मानी जानी वाली 'केसरी' का कलेक्शन 21.06 करोड़ था, जबकि 'गुली बॉय' 19.40 करोड़ ही जुटा पाई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Top *Opening Day* biz - 2019...
— taran adarsh (@taran_adarsh) 18 अप्रैल 2019
1. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed]
2. #Kesari ₹ 21.06 cr [Thu]
3. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]
4. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr
Note: Hindi films. ₹ 10 cr+ openers included in the list.
India biz.#Kalank is the biggest opener of Varun and Alia to date.
कहानी
फिल्म 'कलंक' की कहानी आजादी से पहले के भारत की है. हुसैनाबाद (जो अब पाकिस्तान का हिस्सा) जहां रूप (आलिया भट्ट) को मजबूरी में देव (आदित्य रॉय कपूर) से शादी करनी पड़ती है. देव की पत्नी सत्या (सोनाक्षी सिन्हा) मरने वाली है और उससे पहले वह चाहती है कि उसके पति की जिदंगी में कोई आ जाए. लेकिन देव अपनी पत्नी से इतना प्यार करता है कि वह रूप को अपनी जिदंगी में जगह नहीं दे पाता. इसी बीच रूप को मिलता है जफर (वरुण धवन). फिल्म आगे बढ़ती है और जफर तथा रूप के बीच प्यार हो जाता है लेकिन, तभी शहर के हालात हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई में बंट गया है.
इस फिल्म में लगभग 20 वर्षों बाद संजय दत्त तथा माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी देखने को मिली है. इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है और इसका म्यूजिक पहले ही हिट हो चुका है.
11:12 AM IST