JSW Group ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 40000 करोड़ निवेश का किया ऐलान, ओडिशा सरकार के साथ करार
JSW Group ने ओडिशा में 40000 करोड़ रुपए के भारी-भरकम निवेश का ऐलान किया है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में एंट्री ले रही है. इसके लिए वहां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और बैटरी प्लांट लगाया जाएगा.
JSW ग्रुप ने ओडिशा में 40,000 करोड़ रुपए के निवेश से ईवी परियोजना स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. JSW ग्रुप कटक जिले में एक इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) और कलपुर्जा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगा. इसके अलावा जगतसिंहपुर जिले के पारादीप में एक तांबा स्मेल्टर और लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी.
11000 लोगों को मिलेगा रोजगार
राज्य मंत्रिमंडल के इन दोनों परियोजनाओं के लिए एक विशेष प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी देने के दो सप्ताह बाद समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह दिन औद्योगिक उत्कृष्टता और सतत वृद्धि की दिशा में राज्य की यात्रा में एक बड़ी छलांग का प्रतीक है. इस निवेश से 11000 लोगों के लिए रोजगार पैदा होंगे.
50 GWH का इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी प्लांट
प्रोजेक्ट डीटेल की बात करें तो 50 GWH का इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी प्लांट स्थापित किया जाएगा. प्रदेश में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाएगी. बैटरी के लिए लीथियम रिफाइनरी स्थापित करेगी. इसके अलावा कॉपर स्मेल्टर और कई अन्य कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाए जाएंगे.
MG मोटर के साथ कंपनी ने किया ज्वाइंट वेंचर
TRENDING NOW
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में MG Motor India की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी SAIC मोटर के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है, जिसमें उसके पास 35% हिस्सेदारी है. यह वेंचर इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर है. कंपनी ने कहा कि 40000 करोड़ को दो अलग-अलग फेज मे इस्तेमाल किया जाएगा. पहले 25000 करोड़ की मदद से कटक में इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाएंगे. 15000 करोड़ का निवेश EV कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए किया जाएगा.
05:12 PM IST