मेगा ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ Construction Stock, 20% का लगा अपर सर्किट
सिविल कंस्ट्रक्शन की शानदार कंपनी ITD Cementation को 1937 करोड़ रुपए का मेगा कमर्शियल प्रोजेक्ट्स मिला है. इस ऑर्डर के कारण शेयर रॉकेट हो गया और 20% का अपर सर्किट लगा है.
ITD Cementation Order News.
ITD Cementation Order News.
स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD Cementation का शेयर मेगा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हो गया है. कमजोर बाजार में यह शेयर ट्रेडर्स को मालामाल कर रहा है. कंपनी को 1937 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश में मल्टी स्टोरे कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद यह स्टॉक 20% की तेजी के साथ 644 रुपए के न्यू लाइफ हाई पर पहुंच गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 185% रिटर्न दिया है.
ITD Cementation Order Book
ITD Cementation ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 1937 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. FY25 में कंपनी 15000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है. जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 18536 करोड़ रुपए का है. Q1 में कंपनी को 1053 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
ITD Cementation की एक्सपर्टीज क्या है?
ITD Cementation देश की लीडिंग EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी पिछले 9 दशकों से काम कर रही है. मैरिटाइम स्ट्रक्चर, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट्स, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, टनल, डैम, इरिगेशन, हाइवे एंड ब्रिज, फ्लाईओवर और इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत यह तमाम तरह का इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है.
ITD Cementation Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITD Cementation का शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ आज 644 रुपए के अपर सर्किट पर है. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस स्टॉक का 52 वीक्स लो 188 रुपए का है जो इसने 26 अक्टूबर 2023 को बनाया था. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने दो हफ्ते में 35 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 120 फीसदी और और एक साल में 185 फीसदी और दो साल में 490 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
11:14 AM IST