IRCTC का डिविडेंड कब आएगा? सरकारी कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, नोट कर लें डीटेल्स
IRCTC Dividend: शेयर बाजार में नतीजों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. निवेशकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार होता है.
IRCTC Dividend: शेयर बाजार में नतीजों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. निवेशकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार होता है. क्योंकि एक बार में तगड़ा प्रॉफिट खाते में आ जाता है. इस कड़ी एक और शेयर का नाम जुड़ने वाला है. सरकारी क्षेत्र की कंपनी IRCTC ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ा अपडेट दिया है. इसके मुताबिक निवेशकों को जल्द ही डिविडेंड का फायदा मिल सकता है.
29 मई को होगी AGM
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक IRCTC की 129वीं AGM 29 मई, 2023 को होने वाली है. इसमें कंपनी का बोर्ड मार्च तिमाही के नतीजों को मंजूरी देगी. साथ ही साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दे सकता है. हालांकि, डिविडेंड पर आखिरी सहमति AGM में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगी.
फरवरी में दिया था डिविडेंड
सरकारी रेलवे स्टॉक ने इसी साल फरवरी में तगड़ा डिविडेंड दिया था. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 3.5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था. इसके लिए 22 फरवरी को एक्स डेट फिक्स किया था. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 255 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था.
IRCTC के डिविडेंड से सरकार की कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC ने फरवरी में प्रति शेयर 3.5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी थी. इससे सरकार को तगड़ा फायदा हुआ था. डिविडेंड के रूप में सरकार को 175 करोड़ रुपए की इनकम हुई थी. शेयर 15 मई, 2023 को BSE पर आधे फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 632 रुपए के बाव पर बंद हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST