Q3 Results: तीसरी तिमाही के नतीजों की आ गई तारीख, Infosys ने किया बड़ा ऐलान- जानिए पूरी डीटेल
Q3 Results: रेगुलेटरी फाइलिंग (regulatory filing) में IT कंपनी ने कहा कि ट्रेडिंग विंडो 16 दिसंबर 2022 से बंद हो जाएगा. यह फिर 16 जनवरी 2023 को खुलेगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 11 और 12 जनवरी को मीटिंग करेंगे.
Infosys Q3 Results: नए साल के साथ तिमाही नतीजों का सीजन शुरू हो जाएगा. IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह 12 जनवरी 2023 को तीसरी तिमाही के नतीजे (Infosys Q3 results Date) जारी करेगी. बैंगलुरू बेस्ड कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों के लिए 12 जनवरी को इनवेस्टर्स/ एनलिस्ट कॉल बुलाएगी. इसमें तिमाही नतीजों के साथ-साथ बिजनेस आउटलुक पर बात होगी.
12 जनवरी को आएंगे INFOSYS के नतीजे
रेगुलेटरी फाइलिंग (regulatory filing) में IT कंपनी ने कहा कि ट्रेडिंग विंडो 16 दिसंबर 2022 से बंद हो जाएगा. यह फिर 16 जनवरी 2023 को खुलेगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 11 और 12 जनवरी को मीटिंग करेंगे. मीटिंग में कंसो नतीजों को मंजूरी मिलेगी. साथ ही ग्लोबल मंदी (global recession) के डर के माहौल में टेक खर्च के लिए आउटलुक पर कमेंट्री पर नजर होगी. कंपनी ने सालाना रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.
दूसरी तिमाही में मुनाफा 11% बढ़ा
इंफोसिस का शेयर गुरुवार को NSE पर 2.50% की गिरावट के साथ 1,539.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. बता दें कि कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2 Results) में अच्छे नतीजे पेश किए थे. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.1% बढ़ा था. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी को 6,021 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में मुनाफा 5,421 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
6 महीने में शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न
(Q3 Results) सितंबर तिमाही में कंपनी कुल आय भी 23.4% बढ़ी. जुलाई से सितंबर के दौरान इंफोसिस (Infosys Stock Return) की आय 36,538 करोड़ रुपए रही, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 29,602 करोड़ रुपए थी. IT दिग्गज कंपनी का शेयर बीते 6 महीने में 10% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, सालभर में रिटर्न के लिहाज से शेयरहोल्डर्स को निराशा हाथ लगी. क्योंकि इस दौरान शेयर 13% टूट चुका है.
08:00 PM IST