Infosys Q1 Result: इंफोसिस को जून तिमाही में हुआ 5,360 करोड़ का फायदा, यहां जानें डीटेल्स
Infosys Q1 Result: इस कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि में 5,195 करोड़ रुपये था.
पहली तिमाही में शानदार रहे हैं कंपनी के नतीजे
पहली तिमाही में शानदार रहे हैं कंपनी के नतीजे
Infosys Q1 Result: भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस फर्म इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है. इंफोसिस ने रविवार यानी कि 24 जुलाई को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक इ्ंफोसिस ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,195 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व 23.6 प्रतिशत बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27,869 करोड़ रुपये रहा था.
पहली तिमाही की वृद्धि से उत्साहित इंफोसिस ने समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व आकलन को संशोधित करते हुए 14-16 प्रतिशत कर दिया है. पहले राजस्व आकलन 13-15 प्रतिशत वृद्धि का था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सलिल पारेख ने कही यह बात
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने एक बयान में कहा कि अनिश्चितता से भरे आर्थिक माहौल के बीच पहली तिमाही में हमारा समग्र प्रदर्शन सशक्त रहा है. यह एक संगठन के तौर पर हमारे स्वाभाविक लचीलेपन, हमारी उद्योग-अग्रणी डिजिटल क्षमताओं और सतत ग्राहक-प्रासंगिकता का एक साक्ष्य है.
पहली तिमाही में शानदार रहे हैं कंपनी के नतीजे
पारेख ने कहा कि हम प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने पर निवेश कर रहे हैं ताकि उभर रहे बाजार अवसरों का लाभ उठा सकें. पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के रूप में इसका नतीजा सामने आया है और वित्त वर्ष के लिए राजस्व आकलन को भी बढ़ाकर 14-16 प्रतिशत कर दिया गया है.
08:36 PM IST