Infosys Dividend पर बड़ा अपडेट! सिर्फ इन शेयरधारकों को मिलेगा अंतरिम डिविडेंड का फायदा, जानें एक्स डेट
Infosys Interim Dividend Ex-Date Today: 25 अक्टूबर के दिन बाजार बंद होने के बाद कंपनी की बैलेंस शीट में उपलब्ध डाटा के मुताबिक, जिन शेयरहोल्डर्स के पास शेयर होंगे सिर्फ उन्हें ही अंतरिम डिविडेंड का भुगतान होगा.
Infosys Interim Dividend Ex-Date Today: बंगलुरु बेस्ड दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. अब ताजा अपडेट ये है कि इस अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट आज यानी कि 25 अक्टूबर है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसका भुगतान 6 नवंबर को होगा. लेकिन रिकॉर्ड या एक्स-डेट तक कंपनी की बैलेंसशीट में जिन शेयरधारकों के पास ये स्टॉक होगा, सिर्फ उन्हें ही इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. 25 अक्टूबर के दिन बाजार बंद होने के बाद कंपनी की बैलेंस शीट में उपलब्ध डाटा के मुताबिक, जिन शेयरहोल्डर्स के पास शेयर होंगे सिर्फ उन्हें ही अंतरिम डिविडेंड का भुगतान होगा.
Infosys के अंतरिम डिविडेंड की डीटेल्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 18 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की मदद से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 25 अक्टूबर है. बता दें कि कंपनी ने 6 नवंबर को डिविडेंड पेआउट डेट को तय किया है.
इंफोसिस की डिविडेंड हिस्ट्री
25 अक्टूबर 2000 से कंपनी ने अभी तक 49 बार डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. Trendlyne के डाटा के मुताबिक, इंफोसिस ने बीते 12 महीनों में अभी तक 52 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे चुकी है.
Infosys Q2 के नतीजे कैसे रहे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
30 सितंबर 2023 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी ने 6212 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा पेश किया था. हालांकि ये नतीजे अनुमान से कमजोर थे. इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू 2.8 फीसदी की ग्रोथ से बढ़कर 38994 करोड़ रुपए रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:06 PM IST