सोने के आयात में तीन महीने लगातार गिरावट, जानिए क्या है कारण
देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
सोने के आयात में आई गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के आयात में आई गिरावट (फाइल फोटो)
देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
पिछले साल सोने का अायात 31.2 अरब डॉलर रहा
इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 की समान अवधि में सोने का आयात 31.2 अरब डॉलर रहा था. विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में नरमी की वजह से आयात में गिरावट आई है.
तीन महीने सोने का आयात घटा
चालू वित्त वर्ष में लगातार तीन महीनों अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2018 में सोने का आयात घटा था. उसके बाद जनवरी, 2019 में यह 38.16 प्रतिशत बढ़कर 2.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया. फरवरी में यह फिर 10.8 प्रतिशत घटकर 2.58 अरब डॉलर रह गया.
TRENDING NOW
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक
भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातक देशों में है. आयात के जरिये देश के आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है. चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में रत्न एवं आभूषण निर्यात भी 6.3 प्रतिशत घटकर 28.5 अरब डॉलर रह गया.
चालू खाते का घाटा बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले समान अवधि में 1.1 प्रतिशत था. मात्रा के हिसाब से देश का सोने का आयात 2017-18 में 22.43 प्रतिशत बढ़कर 955.16 टन पर पहुंच गया. 2016-17 में यह 780.14 टन था.
10:49 AM IST