देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी करेगी 4 लाख करोड़ रुपए का निवेश, बाजार खुलने के बाद दिखेगा स्टॉक में एक्शन
IOCL Latest News: कंपनी अपने रिफाइनिंग एवं पेट्रोरसायन कारोबार के विस्तार और ऊर्जा बदलाव से जुड़ी परियोजनाओं पर मौजूदा दशक में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी.
IOCL Latest News: शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो लिस्टेड कंपनियां क्या एक्शन ले रही हैं और क्या ऐलान कर रही हैं, इस पर सभी निवेशकों की नजर रहती है. शेयर बाजार के निवेशक है तो ये खबर आपके लिए है. खबर बाजार में लिस्टेड देश की सबसे बड़ी खुदरा पेट्रोलियम विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से संबंधित है. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी अपने रिफाइनिंग एवं पेट्रोरसायन कारोबार के विस्तार और ऊर्जा बदलाव से जुड़ी परियोजनाओं पर मौजूदा दशक में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी.
शेयरधारकों को दी जानकारी
आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने शुक्रवार को सालाना आमसभा में कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आईओसी कच्चे तेल को ईंधन में बदलने और रिफाइनिंग क्षमताओं के विस्तार पर इस अवधि में एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी जबकि 2.4 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेश शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने में मददगार परियोजनाओं पर किया जाएगा.
60000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ओडिशा के पारादीप में एक विशाल पेट्रोरसायन परिसर लगाने पर भी 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. वैद्य ने कहा कि आईओसी को इन निवेश योजनाओं से तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में बढ़ रही ऊर्जा मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
इसके अलावा कंपनी ऊर्जा बदलाव की राह पर भी चलकर शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य तक पहुंच पाएगी. आईओसी के चेयरमैन ने कहा, "पिछले साल उतार-चढ़ाव ने वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को हिलाकर रख दिया था लेकिन आईओसी ने देश के लिए अपनी प्रतिबद्धता पूरी शिद्दत से निभाई.
12.5% तक ले जाएगी हिस्सेदारी
भारत के ऊर्जा संरक्षक के रूप में आपकी कंपनी ने देश के ऊर्जा परिदृश्य के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईओसी देश के ऊर्जा क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी को वर्ष 2050 तक बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है जो फिलहाल नौ प्रतिशत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:36 PM IST