मोदी राज में व्यापार करना हुआ बहुत आसान, वर्ल्ड बैंक की रैकिंग में 23 अंकों का जोरदार उछाल
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना एक बड़ा वादा पूरा करते हुए व्यापार में लालफीताशाही को दूर करने में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. अब भारत में कारोबार करना बहुत आसान हो गया है.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना एक बड़ा वादा पूरा करते हुए व्यापार में लालफीताशाही को दूर करने में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. अब भारत में कारोबार करना बहुत आसान हो गया है. वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने 23 पायदान की बढ़त हासिल करते हुए 77वं स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही दक्षिण एशिया में भारत पहले स्थान पर आ गया है.
पिछले साल भारत का 100वां स्थान था. इतना ही नहीं, भारत ने दो वर्षों के दौरान 53 स्थानों की बढ़त हासिल की है. वर्ल्ड बैंक हर साल कुल 190 देशों की सूची जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि इन देशों में कारोबार करना कितना आसान या मुश्किल है. ये रैंकिंग कुल 10 मापदंडों के आधार पर दी जाती है और इनमें से छह में भारत ने सुधार दर्ज किया है.
भारत ने जिस क्षेत्रों में शानदार बढ़त दर्ज की है, इसमें सबसे प्रमुख है किसी कारोबार के लिए बिजली की सप्लाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान बिजली की सप्लाई में सुधार का वादा किया था. इस तरह वो अपने वादे पर खरा उतरते साबित हो रहे हैं. इसके अलावा कर्ज पाने में आसानी और अल्पांश निवेशकों के हितों की रक्षा में भी भारत ने सुधार दर्ज किया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वर्ल्ड बैंक ने माना है कि इस साल भारत सर्वाधिक सुधार करने वाले देशों में शामिल है. सबसे अधिक सुधार दर्ज करने वाले टॉप 10 देशों में भारत लगातार दूसरे साल बना हुआ है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में किसी नए कारोबार को शुरू करना भी पहले से बहुत अधिक आसान हो गया है.
07:02 PM IST