जरूरत के मुताबिक लें गैस सिलेंडर, Indane Gas ने लॉन्च किए 5, 19, 47.5 और 425 किलो के सिलेंडर
इंडियन ऑयल की गैस कंपनी इंडेन गैस ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 5 किलोग्राम से लेकर 425 किलोग्राम तक के नॉन डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर बाजार में उतारे हैं.
इंडेन गैस 5 किग्रा के एफटीएल, 19 किग्रा, 47.5 किग्रा और इंडेन जंबो के नाम से 425 किग्रा क्षमता में नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है.
इंडेन गैस 5 किग्रा के एफटीएल, 19 किग्रा, 47.5 किग्रा और इंडेन जंबो के नाम से 425 किग्रा क्षमता में नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है.
लिकुड पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है. उज्ज्वला योजना के तहत हर घर की रसोई में गैस सिलेंडर पहुंचाने की पहल की जा रही है. महानगरों में तो अब गैस सिलेंडर से भी मुक्ति मिलती जा रही है. यहां पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सप्लाई हो रही है. इसके बाद भी बहुत सी जगहों पर गैस सिलेंडर की जरूरत हमेशा बनी रहती है. घरेलू के साथ कारोबारी इस्तेमाल के लिए भी गैस की जरूरत होती है. इसके लिए पैट्रोलियम कंपनियां नॉन डोमेस्टिक एलपीजी की सप्लाई कर रही हैं.
गैस की सप्लाई बढ़ने के बाद भी अक्सर ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि समय पर गैस खत्म हो जाती है और उस समय एक सिलेंडर के लिए भागदौड़ मचती है. इंडियन ऑयल की गैस कंपनी इंडेन गैस ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 5 किलोग्राम से लेकर 425 किलोग्राम तक के नॉन डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर बाजार में उतारे हैं.
इंडेन गैस 5 किग्रा के एफटीएल, 19 किग्रा, 47.5 किग्रा और इंडेन जंबो के नाम से 425 किग्रा क्षमता में नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है. उपभोक्ता फ्लो दर की अपनी आवश्यकता के आधार पर अपनी पसंद कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
19 किलो एवं 47.5 किलो सिलेंडर एससी (स्वयं समापन) एवं एलओटी (लिक्विड ऑफ टेक) टाइप वाल्व में भी उपलब्ध हैं. 5 किलो वाला एफटीएल सिलेंडर (फ्री ट्रेड एलपीजी) ग्राहक के लिए सबसे उपयुक्त है जिनकी एलपीजी आवश्यकता कम एवं अनिरंतर है.
ज्यादा इस्तेमाल वाले औद्योगिक ग्राहकों के लिए इंडेन गैस ने 425 किग्रा एलपीजी के साथ आईओसी ‘‘इण्डेन जंबो‘‘ सिलेंडर लॉन्च किया है.
5 किलो का एफटीएल
इंडियन ऑयल केवल पहचान प्रमाण के उत्पादन पर 5 किलो सिलेंडर में फ्री ट्रेड एलपीजी (एफटीएल) विपणन कर रहा है. इसके लिए दस्तावेजों की कोई जरूरत नहीं है. एफटीएल कनेक्शन लेने के लिए कोई भी पता प्रमाण की आवश्यकता नहीं है.
आईटी, रियल एस्टेट, बीपीओ एवं शैक्षिक संस्थानों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ, ग्राहकों की बड़ी श्रेणी उभर कर सामने आई है, जो युवा हैं, घर से दूर रह रहे हैं. हालांकि उनकी नौकरी को देखते हुए उनका मासिक उपयोग काफी कम है. इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए एफटीएल लॉन्च किया गया है. इस सिलेंडर के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है. केवल पहचान प्रमाण पर, एफटीएल सिलेंडर जारी किए जा सकते हैं. इसी तरह छोटी सी चाय की दुकान, रोड साइड भोजनालय के मालिक 5 किलो का एफटीएल सिलेंडर लेना पसंद करते हैं.
इंडियन ऑयल एफटीएल सिलेंडरों का वितरण अपने वितरकों, खुदरा दुकानों एवं बिक्री के विभिन्न पॉइंट जैसे किराना स्टोर के माध्यम से कर रहा है. ग्राहक को बिक्री के आसपास प्वाइंट के लिए 25 रुपये अतिरिक्त भुगतान करके ऐसे सिलेंडरों की होम डिलीवरी का विकल्प भी है. ग्राहक को बिक्री प्वाइंट के साथ 500 रुपये में सिलेंडर को वापस खरीदने का अवसर भी दिया गया है.
425 किलो का इंडेन जंबो
ज्यादा जरूरत वाले औद्योगिक ग्राहकों की एलपीजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए इंडियन ऑयल ने 425 किलोग्राम वाली एलपीजी के साथ ‘‘इण्डेन जंबो‘‘ का वितरण किया जा रहा है. इंडेन जंबो को कम जगह की आवश्यकता होती है. जंबो सिलेंडर के लिए किसी सिलेंडर इंस्टॉलेशन में कनेक्ट होने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. जंबो 425 किग्रा एलपीजी इंस्टॉलेशन में फ्यूअर होज़ जॉइंट हैं जो ज़्यादा सुरक्षा प्रदान करता है.
गैस सिलेंडरों की अधिक जानकारी के लिए इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट mylang.indane.co.in पर क्लिक किया जा सकता है.
04:25 PM IST