EV चार्ज करना होगा बाएं हाथ का खेल; Hyundai ने इन 11 शहरों में इंस्टॉल किए फास्ट डीसी चार्जिंग स्टेशन
Hyundai Install Ultra Fast Charging Station: इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत पड़ती है. इसके लिए Hyundai Motors ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने देश के मुख्य 11 शहरों में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने का ऐलान किया है.
Hyundai Install Ultra Fast Charging Station: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों में टाटा मोटर्स, Hyundai, Maruti, Mahindra & Mahindra और Kia Motors जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल कार पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत पड़ती है. इसके लिए Hyundai Motors ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने देश के मुख्य 11 शहरों में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, कंपनी अल्ट्रा फास्ट डीसी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी, जिसकी मदद से कम समय में आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल आसानी से चार्ज हो जाएगा.
इन जगहों पर लगेंगे फास्ट DC Charging Station
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुरुग्राम और बंगलुरू में 6 अल्ट्रा फास्ट डीसी चार्जिंग स्टेशन को सेटअप किया जाएगा. इसके अलावा 5 अल्ट्रा फास्ट डीसी चार्जिंग स्टेशन को हाईवे पर इंस्टॉल किया जाएगा.
इन हाईवे-पर मिलेगी स्टेशन की सुविधा
इन हाईवे की लिस्ट में दिल्ली-चंड़ीगढ़, दिल्ली-जयपुर, हैदराबाद-विजयवाड़ा, मुंबई-सूरत और मुंबई-नासिक शामिल है. इनमें से ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन 24*7 खुलेंगे. इन चार्जिंग स्टेशन से हर कोई अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर सकता है. इतना ही नहीं, अपने व्हीकल चार्ज करते समय लोगों को रेस्टॉरेंट्स, शॉपिंग कॉम्पेलेक्स और दूसरी यूटिलिटी की सुविधाएं मिल जाएगी.
इन स्टेशन पर मिलेंगे 3 चार्जिंग प्वाइंट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चार्जिंग स्टेशन में 3 चार्जिंग प्वाइंट्स दिए जाएंगे. इसमें DC 150 kW, DC 60 kW और DC 30 kW कैपिसिटी वाले प्वाइंट्स मिलेंगे. कंपनी का टारगेट इंटर और इंट्रा सिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है.
इन अल्ट्रा फास्ट डीसी चार्जिंग स्टेशन से क्विक चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. यानी आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल पहले के मुकाबले जल्द चार्ज होगा. Hyundai IONIQ 5 को चार्ज करने में आसानी होगी. ये व्हीकल मात्र 21 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाएगा. myHyundai ऐप पर चार्जिंग स्टेशन की डीटेल मिल जाएगी.
इस ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी
इस ऐप पर स्लॉट की प्री-बुकिंग, चार्जिंग स्टेशन को ढूंढना, डिजिटल पेमेंट और चार्जिंग स्टेटस की मॉनिटरिंग की जानकारी मिल जाएगी. ये ऐप Hyundai और Non-Hyundai यूजर्स ईवी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा कंपनी साल 2027 तक 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्लान कर रही है.
प्रति यूनिट कितनी होगी कीमत
- 30 kW चार्जर के लिए प्रति यूनिट ₹18
- 60 kW चार्जर के लिए प्रति यूनिट ₹21
- 150 kW चार्जर के लिए प्रति यूनिट ₹24
12:03 PM IST