Q2 Results: घाटे से उबरी Maharatna Company, सितंबर तिमाही में कमाया ₹5,827 करोड़ का नेट प्रॉफिट
HPCL Q2 Results: कंपनी को मार्केटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी से मदद मिली. कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बदलाव नहीं होने से उसे पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.
(File Image)
(File Image)
HPCL Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एक बार फिर मुनाफे में आ गई है. एचपीसीएल (HPCL) का सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5,826.96 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की इसी अवधि में उसे 2,475.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने कहा कि उसके बेहतर नतीजों में मार्केटिंग मार्जिन बढ़ने का खास योगदान रहा. 6 अक्टूबर को शेयर का भाव 1.61% चढ़कर 261.70 रुपये रहा.
मार्केटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी से मदद मिली
कंपनी को मार्केटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी से मदद मिली. कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बदलाव नहीं होने से उसे पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें- गेंदा फूल की खेती से एक बार में होगा ₹3-4 लाख का मुनाफा, खर्चा आएगा 40 हजार और सब्सिडी भी मिलेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तेल रिफाइनिंग और मार्केटिंग बिजनेस से पीबीटी (Profit Before Tax) 6,984.60 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में उसे 2,462.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
आय घटी
एचपीसीएल (HPCL) को अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को पेट्रोलियम फ्यूल में बदलने पर 10.49 अमेरिकी डॉलर मिली. तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी घटकर 1.02 लाख करोड़ रुपये रह गई. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 1.13 लाख करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- मसूर की 5 सबसे उन्नत किस्में, किसानों को मिलेगा भरपूर मुनाफा
10:20 PM IST